मंत्री विजय शाह करंट लगनेे से अस्पताल में
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह को उनके सरकारी बंगले में करंट लग गया। करंट बंगले की दीवारों पर फैल गया था। इसके चलते मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है। सरकार के प्रवक्ता और जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह तुरंत विजय शाह को देखने अस्पताल गए और स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। वरिष्ठ मंत्री को इस तरह करंट लगने की घटना भोपाल में सरकारी मकानों की स्थिति और इनका रख-रखाव करने वाले लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर करती है। बताया जाता है कि मंत्री के बंगले की कई दीवारों पर करंट फैल गया था। कहीं पर बिजली की खुली लाइन लटक रही थी, दीवालों पर सीपेज होते ही करंट फैल गया। अपने ड्राइंग रूम में बैठे मंत्री जी ने जैसे ही बिजली का स्विच बंद करने के लिए हाथ बढ़ाया, करंट के झटके से उनका हाथ सुन्न हो गया। स्टाफ के लोग तुरंत उन्हें लेकर अस्पताल भागे और भर्ती करा दिया। लोक निर्माण विभाग के आला अफसर अब एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने की कवायद में जुट गए हैं। सरकारी बंगलों में बिजली की फिटिंग और उसकी देखरेख का जिम्मा भी लोक निर्माण विभाग के पास ही है। इसलिए विभाग किसी अन्य पर जिम्मेदारी डालकर खुद बच नहीं सकता। इन्हीं मंत्री को इसी बंगले में गत वर्ष सांप ने काट लिया था।