भोपाल में पोस्टर पालिटिक्स, कमलनाथ के विवादित पोस्टर लगाए गए
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 जून। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ी मध्यप्रदेश में हर सियासत के नए रंग देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में अब पोस्टर पालिटिक्स शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ को वांटेड बताते हुए पोस्टर शहर में कई जगह लगाए जाने सियासी बवाल मच गया है।
भोपाल शहर में कई कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विवादित पोस्टर लगाए जाने राजनीति गर्मा गई है। कमलनाथ को वांटेड बताते हुए उनके पोस्टर भोपाल के चौक चौराहों पर लगाए हैं। कई पोस्टर में तो क्यूआर कोड भी लगे हैं जिसपर लिखा है कि इसे स्कैन कर आप 15 महीने के घोटाले देख सकते हैं। कांग्रेस ने बीजेपी पर पोस्टर चिपकाने का आरोप लगाया है। इसे बीजेपी की चाल बताया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा पोस्टर के लिए बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स को जिम्मेदार ठहराया है। केके मिश्रा का कहना- बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की हरकत कर रही है।वहीं कमलनाथ के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा है कि कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाड़ने की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला उन्होंने लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि अपनी ओर से कार्यवाही करते हुए ऐसे पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार करें और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दें। अगर वे ऐसा करने में विफल होते हैं तो मध्य प्रदेश की जनता के सामने स्पष्ट हो जाएगा यह सब काम उनके इशारे पर हो रहा है।
भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। गृह मंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी को पता करना चाहिए कि यह किसी आस्तीन के सांप का काम तो नहीं है। कांग्रेस को थाने जाने के पहले इस पर विचार करना चाहिए। वही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हर चीज बीजेपी पर क्यों डालते हो, इससे भाजपा का कोई लेना देना नही, ये कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व है कांग्रेस में जूतमपैजार, पुत्रों को आगे बढ़ाने की लड़ाई चल रही है।मिस्टर करप्टनाथ, कमलनाथ की सारी चरित्रावली भ्रष्टाचार की है, भारतीय जनता पार्टी का इससे क्या लेना देना... भारतीय जनता पार्टी सकारात्मक राजनीति करती है।