भूटान में भी मोदी का क्रेज, देखते ही भीड़ मोदी मोदी चिल्लाने लगी

Aug 17, 2019

खरी खरी डेस्क

थिम्पू, 17 अगस्त। दो दिन की भूटान यात्रा पर राजधानी थिंपू पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य स्वागत किया गया। पारे एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री डा. लोटे शेरिंग ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी की दूसरे कार्यकाल में यह पहली भूटान यात्रा है। पीएम मोदी अपने इस भूटान दौरे पर यहां के नेताओं से दोनों देशों के संबंध को और मजबूत करने के लिए बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी को अपने पास पाकर अप्रवासी भारतीयों का उत्साह देखते बन रहा था। मोदी भूटान की राजधानी थिंपू के होटल ताज ताशी में प्रवासी भारतीयों से मिले। इस दौरान अप्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी को देखकर मोदी-मोदी चिल्लाना शुरू कर दिया।

पारो एयरपोर्ट पर पीएम मोदी गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम मोदी अपने दो दिवसीय इस दौरे के दौरान भारत के करीबी दोस्त भूटान के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने 'नेबर फर्स्ट' के तहत भूटान और भारत के रिश्तों को महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों सहित आपसी हितों से जुड़े विविध विषयों पर व्यापक चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी अपनी भूटान यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के चौथे नरेश जिग्मे सिग्ये वांगचुक से भेंट करेंगे। वह भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ बैठक करेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक भारत और भूटान समय की कसौटी पर खरे और विशेष संबंधों को साझा करते हैं और दोनों देश साझी सांस्कृतिक धरोहर और लोगों के बीच संपर्क के साथ आपसी समझ और सम्मान का भाव रखते हैं। दोनों देश आर्थिक और विकास सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा करेंगे। इसमें पनबिजली क्षेत्र में सहयोग सहित दोनों देशों के लोगों के बीच सम्पर्क को बढ़ाने का विषय भी शामिल हो सकता है।