भारत के जांबाज वायुसैनिकों पाक में घुसकर 300 आतंकी मार डाले

Feb 26, 2019

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 26 फरवरी। पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने ले लिया है। भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर पुलवामा में हमला करने वाले जैश ए मोहम्मद के शिविरों को बमबारी से तबाह कर दिया। देश के अलग अलग एयरबेस से उड़े 12 मिराज युद्धक विमानों ने सिर्फ 19 मिनट में जैश के आतंकी शिविरों को बमों से उड़ा डाला। इसमें करीब 300 आतंकी और 25 प्रशिक्षक मारे गए।भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश के ठिकानों पर यह हमला 26 फरवरी के तड़के करीब तीन बजे किया। इस कार्रवाई में अफगानिस्तान और कश्मीर में ऑपरेशन संचालक मौलाना अम्मार, मसूद अज़हर का भाई मौलाना तल्लाह सैफ, इब्राहिम अज़हर, कश्मीर में ऑपरेशन हेड मुफ्ती अज़हर खान कश्मीरी और मसूद अज़हर के रिश्तेदार को निशाना बनाया गया। विदेश सचिव विजय गोखले ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की पुष्टि की। उन्होने बताया कि जैश इस तरह के और आतंकी हमले की प्लानिंग में था इसकी जानकारी खुफिया विभाग से मिली थी जिसके चलते ये स्ट्राइक बेहद ज़रूरी थी। वही भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान में हड़कंप है। पाकिस्तान की संसद में इमरान खान मुर्दाबाद के साथ-साथ शेम शेम के नारे भी लगे हैं। विदेश सचिव ने जानकारी दी कि पीओके के आम लोगों को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचाते हुए पहाड़ी इलाकों और जंगलों में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद ठिकानों को नेस्तानाबूद किया।  बालाकोट, चकोटी, मुज्जफराबाद में ये एयर स्ट्राइक की गई है जिसमें 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया। मिराज के ज़रिए 1 हज़ार किलो बम आतंकी अड्‌डों पर गिराए गए हैं। इस हमले के बाद अब भारतीय वायुसेना ने अपनी पूरी विंग को हाई अलर्ट पर कर दिया है ताकि पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के हमले का जवाब दिया जा सके।