भारत की हार का गम पाकिस्तान को ज्यादा, सेमीफाइनल का रास्ता टफ हुआ

Jul 01, 2019

खरी खरी डेस्क

लंदन। क्रिकेट के विश्वकप टूर्नामेंट में भारतीय टीम की इंग्लैंड के हाथों हार का सबसे ज्यादा गम भारत के जानी दुश्मन कहे जाने वाले पाकिस्तान को हुआ है। भारत की हार से इंग्लैंड दो अतिरिक्त अंक लेकर सेमीफायनल में पहुंचने के लिए सेफ जोन में आ गया है, वहीं पाकिस्तान अब इंग्लैंड से पीछे होने के कारण सेमीफाइनल में पहुंचने के डेंजर जोन में खड़ा है।

पाकिस्तान के समर्थक बौखलाए

इंग्लैंड के हाथों टीम इंडिया को मिली हार को पाकिस्तानी फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स और पत्रकार पचा नहीं पा रहे हैं। हार के बाद से ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बौखला गए हैं। टीम इंडिया पर पाक फैन्स की तरफ से निशाना साधा जा रहा है। टीम इंडिया पर निशाना साधने वालों में अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनुस का भी नाम जुड़ गया है। यूनुस ने भारत की विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने भी भारत की हार निशाना साधा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कोच वकार ने ट्विटर पर अपनी खुन्नस निकाली। उन्होंने लिखा, 'यह मायने नहीं रखता कि आप कौन हैं…आप जीवन में क्या करते हैं, इससे पता चलता है कि तुम कौन हो.. मुझे इसकी चिंता नहीं है कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है या नहीं लेकिन एक बात पक्की है .. कुछ चैंपियन्स की खेल भावना की परीक्षा ली गई और वे उसमें बुरी तरह असफल रहे।'

सेमीफाइनल की जंग दिलचस्प

भारत की हार से सेमीफाइनल में खासकर चौथे नंबर की जंग बेहद दिलचस्प हो गई है। कुल मिलाकर पाकिस्तान समेत पांच टीमों के पास टॉप 4 में जगह बनाने का मौका है। ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर चुकी है। इसके अलावा बाकी तीन टीमें कौन सी होंगी, इसको लेकर स्थिति अभी साफ नहीं है। भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान में से कौन सी तीन टीमें आगे जाएंगी, इसका गणित जटिल हो गया है।

भारत को एक अंक चाहिए

सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस टीम इंडिया के ही हैं। भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बस 1 अंक चाहिए। टीम विराट के फिलहाल दो मैच बचे हुए हैं। अभी भारत के कुल 11 अंक हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका से होनेवाले मुकाबलों में से किसी एक में भी मिली जीत उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर देगी। इसके साथ ही अगर कोई मैच रद्द होता है और नंबर बंटते हैं, तो भी टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

पकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गईं

इंग्लैंड से भारत की हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। हालांकि अभी भी उसके सेमी में पहुंचने के रास्ते बंद नहीं हुए हैं, लेकिन इसके लिए उसको न केवल बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी बल्कि यह भी दुआ करना होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यू जीलैंड हार जाए। ऐसे में पाकिस्तान नेट रनरेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। दूसरी तरफ बांग्लादेश भारत और पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाकी बचे दो मैच जीतकर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता है।

न्यूजीलैंड अभी भी मजबूत स्थिति में

अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया से हारनेवाले कीवियों के भी 11 पॉइंट हैं। उनका एक मैच बचा हुआ है। उनका यह मैच इंग्लैंड से होना है। अगर वह उसे जीत जाते हैं तो सेमीफाइनल में बिना किसी दिक्कत के उनकी एंट्री हो जाएगी। हालांकि, हारने के बाद भी नेट रन रेट अच्छा होने की वजह से उन्हें आगे जाने का मौका मिल सकता है।

इंग्लैंड की स्थिति काफी मजबूत हुई

रविवार को हुए मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराकर दो अंक अर्जित कर लिए। अब उनके 10 अंक हैं। अगर अपने आखिरी मैच में वह न्यू जीलैंड को हरा देती है तो 12 अंक के साथ सेमीफाइनल में होगी। हालांकि, हारने के बाद भी उनके पास मौका रहेगा। लेकिन वह तब मुमकिन है जब बांग्लादेश अपने बचे दो मैचों में पाकिस्तान को हरा दे और भारत से हार जाए।