भांजी के आग्रह पर मामा शिवराज सिंह स्कूटी पर बैठकर उसके घर चाय पीने पहुंच गए

Oct 28, 2023

खरी खरी संवाददाता

धार, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को धार जिले में सरकार की स्कूटी योजना में लाभार्थी एक बेटी के अनुरोध पर उसके घर स्कूटी पर बैठकर चाय पीने चले गए।

मुख्यमंत्री शनिवार को धार जिले सुंद्रेल में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उस दौरान एक बेटी (वर्षा)ने मंच पर आकर सीएम शिवराज से कहा कि उसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और आपकी ओर से उसे स्कूटी प्रदान की गई है। इस पर सीएम बहुत खुश हुए और मंच से ही उसका परिचय अपनी स्कूटी वाली बेटी के रूप में कराया। बेटी वर्षा ने सीएम से अपने घर चलकर चाय पीने का आग्रह किया। सीएम ने उसके घर की दूरी पूछी और कहा कि सभा के बाद चलते हैं। सभा समाप्त होते ही उन्होंने बेटी से कहा कि उसकी स्कूटी पर बैठकर ही उसके घर चलते हैं। मामा शिवराज ने भांजी वर्षा के मनोभावों को समझकर निमंत्रण स्वीकार किया और सभा समाप्त होने के बाद बेटी के घर पहुंचे। मामा शिवराज ने वर्षा की स्कूटी चलाई, स्कूटी पर बेटी के साथ फोटो निकलवाई और बेटी के घर में परिवार जनों के साथ बैठकर चाय पी एवं बेटी वर्षा की मां से राखी भी बंधवाई। इस दौरान सीएम ने कहा कि चाय इतनी स्वादिष्ट है कि मैं वर्णन नहीं कर सकता। क्योंकि इसमें मेरी बहन का प्रेम मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बेटी के पिता नहीं है लेकिन मैं मामा हूं। मां ने मेनत मजदूरी करके पढ़ाया है। मेरी संकल्प यहीं है कि, मेरी ऐसी बेटा-बेटियां जो गरीब परिवार में जन्में हैं उन्हें पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दे सकता। बच्चों के सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा। सभी बेटा-बेटी आश्वस्त हो जाए कि, मामा हमेशा उनके साथ है।

Category: