भक्तों के संकट दूर करने मां काली ने मार दिया अधर्मी राजा को

Aug 03, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल। मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में प्रत्येक शुक्रवार को होने वाले विशेष नाट्य शैली के अंतर्गत गोवा के हेमू कृष्णा गौड़े के निर्देशन में कोंकड़ी लोकनाट्य शैली में ‘जागर’ का मंचन किया गया। यह मंचन रंग प्रयोगों के प्रदर्शन की साप्ताहिक श्रृंखला 'अभिनयन' में किया गया जिसे खूब सराहा गया।

कोंकड़ी शैली में हुए इस नाटक की शुरूआत कलाकारों द्वारा 'गणेश वंदना' पर नृत्य प्रस्तुतिके साथ होती है। गणेश वंदना केंद्रित इस प्रस्तुति में कलाकारों ने कौैशल प्रतिभा से गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों को मंच पर दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी कलाकरों ने गुरू वंदना कर नाटक को आगे बढ़ाया। तीन पात्रों द्वारा अभिनीत नाटक की कहानी के अनुसार तीन लोग एक बाग में जाकर कई सारे फूल लगा देते हैं। अगले दिन जब माली आता है तो उसे यह लगता है कि यह सब भगवान ने किया है। अत: वह नाचने-गाने लगता है, इसके बाद कलाकारों ने नृत्याभिनय माध्यम से एक राजा की कथा को दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया। कथा के अनुसार एक राजा था, जो बहुत भ्रष्ट और आचरणहीन था। राजा के कारण पूरे राज्य के आम लोग और व्यापारी काफी परेशान थे। लोग परेशान होकर देवी काली से अपने संकट को दूर करने की प्रार्थना करते हैं। सभी की प्रार्थना को सुन खुद देवी काली उस राजा को मार देती हैं। प्रस्तुति के अंत में हेमु कृष्णा गौड़े ने अपने साथी कलाकारों के साथ गणेश वंदना पर केंद्रित प्रस्तुति प्रस्तुत करते हुए अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।

मंच पर

इस नाटक में अभिनय करने वालों में हेमु कृष्णा गौड़े, देवेंद्र कुंडईकार, रोहित अड़कोणकर, प्रतेश नार्वेकर, विजय, शिवा नार्वेकर, सूरज, रोहन अड़कोणकर सूरज कुंकड़ेकर, परमानन्द, किशन नार्वेकर और भानुदास आदि प्रमुख रहे। प्रस्तुति के दौरान गायन में विष्णु कुंडईकार ने व सहगायन में एकनाथ नार्वेकर और गुल्लू नार्वेकर ने साथ दिया। इसी तरह वाद्य यंत्रों पर साथ देने वालों में घुमट वादन में सूर्यकांत खांडेपारकर, शरण अड़कोणकर और कमलाकांत नार्वेकर, ढोलक पर भानुदास वेर्णेकर ने और मंजीरे पर भरत काणकोणकर ने सहयोग दिया। इस प्रस्तुति का निर्देशन करने वाले हेमु कृष्णा गौड़े कई वर्षों से रंगकर्म के क्षेत्र से जुड़े हैं। हेमु कृष्णा गौड़े ने कई प्रस्तुतियों का निर्देशन करने के साथ ही साथ अभिनय भी किया है।