बैंक लोन घोटाले में सीबीआई ने एमपी सहित 14 राज्यों में मारे छापे
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 5 नवंबर। करोड़ों रुपए के बैंक लोन घोटाले में सीबीआई ने आज मध्यप्रदेश सहित 14 राज्यों में एक साथ छापेमारी की। छापे की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई की गई।
सीबीआई ने सात हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बैंक धोखाधड़ी के मामलों में 35 केस दर्ज किए हैं। इसी मामले में सीबीआई ने 14 राज्यों की 169 जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई अधिकारियों ने बताया है कि आंध्र प्रदेशए चंडीगढ़ए दिल्लीए गुजरातए हरियाणाए कर्नाटकए केरलए मध्य प्रदेशए महाराष्ट्रए पंजाबए तमिलनाडुए तेलंगानाए उत्तर प्रदेशए उत्तराखंड के साथ.साथ दादर और नगर हवेली में छापे मारे गए हैं। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भी बड़ी छापामार कार्रवाई की गई है। सीबीआई की दिल्ली से आई टीम छापामार कार्रवाई कर रही थी। वहीं सीबीआई की भोपाल शाखा की टीम को अन्य राज्यो में छापे मारने का काम दिया गया है।