बीमार पड़ीं सोनिया गांधी- तेज बुखार ने रोड शो के जरिए सत्ता वापसी में डाला अडंगा

Aug 02, 2016

वाराणसी  यूपी में 27 साल बाद कांग्रेस सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है। इलेक्शन कैम्पेन के लिए वाराणसी पहुंचीं सोनिया गांधी बीमार पड़ गईं। 2004 के बाद मंगलवार को पार्टी ने यहां सोनिया का रोड शो रखा लेकिन तेज बुखार के चलते वे इसे पूरा नहीं कर पाईं। रैली भी कैंसल करनी पड़ी। विधायक अजय राय के मुताबिक, सोनिया को हाई फीवर, डिहाइड्रेशन और लो-ब्लड प्रेशर की शिकायत है। डॉक्टर्स ने जांच के बाद तुरंत दिल्ली लौटने की सलाह दी। बता दें कि सोनिया लोकसभा चुनाव के दो साल बाद नरेंद्र मोदी के संसदीय इलाके में थीं। मोदी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।

सोनिया भी राजीव गांधी को याद करना भूलीं...

  10 मई 2014 को राहुल गांधी राजीव चौक से रोड शो करते गुजरे थे, लेकिन राजीव गांधी को प्रणाम करना भूल गए थे।  उसी तरह आज सोनिया भी वहीं से गुजरीं, लेकिन राजीव गांधी की प्रतिमा पर माला तक नहीं चढ़ाया। किसी कांग्रेसी ने उन्‍हें इसके बारे में याद भी नहीं दिलाया।  इससे पहले कांग्रेस प्रेसिडेंट ने अंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण किया।  सोनिया के काफिले को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तरना में रोक लिया। उनसे मुलाकात की। अपनी मांगें सौंपीं।

राज बब्बर ने कहा- यूपी में कांग्रेस की जीत के लिए चमत्कार की जरूरत

 सोनिया सुबह 11 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचीं। रोड शो सर्किट हाउस से शुरू हुआ। इसमें 5 हजार बाइक सवार शामिल हुए।  सोनिया के साथ राज बब्‍बर, शीला दीक्षि‍त, सलमान खुर्शीद और प्रशांत किशोर भी पहुंचे।  उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि यूपी में कांग्रेस को जीतने के लिए चमत्कार की जरूरत है।  वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस को वोट कटवा पार्टी बताया है।

 कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा- कांग्रेस ने लखनऊ से यूपी में चुनाव का बिगुल फूंक दिया है।  सोनिया का वाराणसी में कार्यक्रम उसी की दूसरी कड़ी है।  उत्तर प्रदेश का हर शहर महत्व रखता है, लेकिन बनारस संस्कृति और सभ्यता का केंद्र होने के नाते यहां का विशेष महत्व है।