बारिश की आस में शिवराज महाकाल और रामराजा की शरण में पहुंचे
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 4 सितंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में सूखे की आहट ने चिंता में डाल दिया है। बारिश के लिए ऊपर वाले से दुआ करने की अपील प्रदेश की जनता से करने के साथ ही सीएम अच्छी बारिश की आस में उज्जैन में बाबा महाकाल और ओरछा में रामराजा की शरण में पहुंचे और अनुष्ठान किया।
भादौ के महीने में भगवान कृपा करके प्रदेश में अच्छी बारिश कर दे.. इस प्रार्थना के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान भादौ के पहले सोमवार को बाबा महाकाल की शरण में उज्जैन पहुंचे। बाबा के समक्ष नतमस्तक होकर महारुद्राभिषेक अनुष्ठान किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महाकाल की विशेष पूजा के बाद अनुष्ठान शुरू हुआ। इस अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा महाकाल से यही प्रार्थना है कि अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों व फसलों पर जो संकट आया है, उस संकट से हमें मुक्ति दिलाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल देवाधिदेव हैं और वे प्रदेश को इस संकट से जरूर बाहर निकालेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता-जनार्दन से अपील की कि बाबा महाकाल से अच्छी वर्षा के लिए प्रार्थना करें और कामना करें कि राज्य में जल्द से जल्द बारिश हो और अच्छी बारिश हो।उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि वह सभी प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि इस संकट के समय में अपनी तरफ से किसान भाइयों की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मुख्यमंत्री ने बाबा महाकाल की विशेष पूजा की और प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि महादेव इस संकट से मुक्ति दिलाएंगे। महाकाल से प्रार्थना करने के बाद सीएम ओऱछा पहुंचे और रामराजा लोक निर्माण के लिए शिलान्यास किया। सीएम ने रामराजा से भी सूखे के संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की।