बाबा रामदेव ने कहा- बंद हो 2 हजार का नोट
भोपाल, 20 फरवरी। स्वदेशी का झंडा उठाकर करोड़ों का औद्योगिक साम्राज्य खड़ा करने वाले बाबा रामदेव इस बात से नाराज हैं कि राजनीतिक पार्टियां विदेशी कंपनियों के खिलाफ नहीं बोलती हैं। आज भोपाल में मीडिया से बातचीत में बाबा ने इसका कारण बताते हुए कहा कि सभी पार्टियां अरबों के निवेश वाली विदेशी कंपनियों से चंदा लेती हैं, इसलिए उनके खिलाफ नहीं बोलती हैं। बाबा रामदेव ने मांग उठाई कि दो हजार का नोट बंद कर देना चाहिए, इससे भ्रष्टाचार पर और रोक लग पाएगी।
योग गुरू बाबा रामदेव मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने के लिए भोपाल आए थे। उन्हें मुख्यमंत्री के साथ अलीराजपुर जाकर नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होना था। पत्रकारों के सवालों के जवाब में बाबा ने कहा कि वे किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हैं, जो दल अच्छा काम करेगा वे उसका समर्थन करेंगे। बाबा ने अपनी संस्था पंतजलि के भावी कार्यक्रमों और उत्पादों के बारे में बताते हुए विदेशी कंपनियों की जमकर मुखालफत की। बाबा ने नोट बंदी की तारीफ करते हुए दो हजार रुपए का नोट बंद किए जाने की मांग उठाई। उनका कहना था कि इससे कई समस्याओं का निराकरण हो जाएगा। नदियों की पवित्रता पर बाबा ने कहा कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि आसपास नशा नहीं हो, प्रदेश सरकार ने नदी के दोनों किनारे पांच किलोमीटर तक शराब के ठेके नवीनीकृत नहीं करने की प्रतिबद्धता जताई है, उसकी भी सराहना की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब पूरी तरह बंद होनी चाहिए, ये महात्मा गांधी का भी सपना था। शराब सामाजिक बुराइयों को जन्म देती है और व्यक्ति को अकर्मण्य बनाती है।