बांग्लादेश में हिंसक झड़पों के बीच फंसे हजारों भारतीय छात्रों की वापसी
खरी खरी डेस्क
नई दिल्ली, 20 जुलाई। बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ हिंसा भड़कने के बाद हजारों भारतीय छात्र विभिन्न शहरों में फंस गए हैं। उऩकी सकुशल देश वापसी के लिए भारत सरकार युद्ध स्तरीय प्रयासों में जुटी है। करीब एक हजार भारतीय छात्र स्वदेश लौट चुके हैं। इनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और मेघालय के रहने वाले हैं। अभी भी चार हजार से अधिक भारतीय छात्र बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में फंसे हैं।
बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के हिंसक रूप लेने के बाद वहां पढ़ाई करने के लिए गए भारतीय छात्र अब वापस लौट रहे हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, वहां फंसे और भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है।बांग्लादेश में रह रहे कई भारतीय खुद भी सड़क मार्ग के ज़रिए भारत की सीमा तक पहुंच रहे हैं।भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीयों की मदद के लिए इमर्जेंसी फ़ोन नंबर भी जारी किए हैं।
शुक्रवार को बांग्लादेश के कई शहरों में हुई भीषण हिंसा को देखते हुए वहां सरकार ने देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया था, जो रविवार सवेरे तक लागू रहेगा। वहां इंटरनेट और फ़ोन सेवाएं बंद कर दी गई हैं। बीएसएफ़ के डीआईजी ने कहा है कि त्रिपुरा की सीमा के रास्ते अब तक 150 छात्र भारत लौट चुके हैं। बांग्लादेश में सत्ताधारी अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि रविवार सवेरे तक शूट एट साइट के आदेश लागू रहेगा। अब तक बांग्लादेश में हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों में सौ से अधिक लोगों की जान गई है और कई घायल हैं। इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में सरकारी नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था से नाराज़ छात्र शामिल हैं।उनका कहना है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण को ख़त्म कर दिया जाए और नौकरियां मैरिट के आधार पर मिले। बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन सोमवार से चल रहा है। लेकिन गुरुवार को प्रदर्शनों के दौरान हिंसा काफी बढ़ गई। शुक्रवार को छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद शनिवार को वहां कई शहरों में सड़कें सुनसान हैं और सुरक्षाबल गश्त लगा रहे हैं। कहीं-कहीं पर छिटपुट झड़पें होने की भी ख़बरें हैं। राजधानी ढाका के रामपुरा में एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि यहां बाहर निकले हज़ारों प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चलाई हैं।विरोध प्रदर्शनों के चलते बांग्लादेश में हाई सिक्योरिटी एलर्ट जारी किया गया है। राजधानी ढाका में इंटरनेट ब्लैकआउट है। फ़ोन लाइंस बंद हैं। कई जगहों पर बस और ट्रेन सेवाएं भी रोक दी गई हैं। पूरे बांग्लादेश में स्कूल और विश्वविद्यालय भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं।