प्रेमिका ने डेढ़ करोड़ देकर पत्नी से खरीद लिया उसका पति
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 9 जनवरी। बालीवुड की फिल्म जुदाई की तरह करोड़ों रुपए देकर प्रेमी को उसकी पत्नी से खरीद लेने का मामला भोपाल में सामने आया है। करीब 54 साल की विधवा प्रेमिका ने लगभग 42 साल के प्रेमी को पाने के लिए अपनी जीवन भर की जमा पूंजी प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी। इसमें आलीशान डुप्लेक्स, फार्म हाउस और 27 लाख की एफडी शामिल है।
अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्रियों श्रीदेवी तथा उर्मिला मातोंडकर अभिनीत फिल्म जुदाई सभी को याद होगी। इसमें अपने शादी शुदा प्रेमी अनिल कपूर को जब उर्मिला मातोंडर किसी तरह हासिल नहीं कर पाती हैं तो अपनी सारी जमा पूंजी उनकी पत्नी श्रीदेवी को देने का आफर देती हैं। कुल रकम करीब दो करोड़ होने पर श्रीदेवी राजी हो जाती हैं और पति को उसकी प्रेमिका को सौंप देती हैं। ऐसा ही मामला भोपाल में भी सामने आया है। कुटुंब न्यायालय की काउंसलर सरिता राजानी ने बताया कि 16 साल की लड़की ने उनके पास शिकायत की थी कि मम्मी पापा अक्सर झगड़ा करते हैं। करीब 42 साल के पिता जिस ऑफिस में काम करते हैं उसी में 54 साल की विधवा महिला भी जॉब करती है। दोनों के बीच प्यार होने के कारण मम्मी पापा में झगड़ा होता है। इसका खराब असर मेरी 12 साल की छोटी बहन पर भी पड़ रहा है। लड़की ने यह भी बताया की महिला उनके घर में साथ रहने की जिद भी करने लगी है। इसके बाद मम्मी-पापा में ज्यादा लड़ाई होने लगी। सरिता ने लड़की की बात सुनने के बाद तीनों को पहले काउंसलिंग के लिए तैयार किया। कई चरणों तक तीनों की काउंसलिंग की गई । बाद में मम्मी ने पति को छोड़ने के लिए बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने की शर्त रखी। इसे प्रेमिका ने मान लिया । प्रेमिका ने कहा अपने प्रेमी की पत्नी के भरण पोषण और बेटियों के भविष्य की चिंता करते हुए मैंने जीवन भर की कमाई दे दी। मैंने उनकी पत्नी के सामने मकान और नगद देने का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। करीब डेढ़ करोड रुपए की संपत्ति अपने प्रेमी की पत्नी के नाम कर दी। पत्नी का कहना था कि पति से 18 साल का रिश्ता टूट गया। पति जब साथ रहने के लिए किसी भी सूरत में तैयार नहीं है तो उसके साथ रहने का क्या मतलब है। बेटियों के भविष्य के लिए पैसा जरूरी है इसीलिए पति की प्रेमिका की बात मान ली।
Category:
Share:
Warning! please config Disqus sub domain first!