प्रयास होगा, किसानों का बीमा प्रीमियम सरकार भरे : शिवराज

May 28, 2015

सीहोर, 25 मई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां सोमवार को कहा कि प्रदेश में किसान बीमा योजना को और प्रभावी बनाया जाएगा, ताकि किसानों को योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। साथ ही यह भी प्रयास किए जाएंगे कि किसानों के बीमा का प्रीमियम सरकार भरे।

मुख्यमंत्री ने सीहोर जिले के शाहगंज में कृषि महोत्सव का शुभांरभ करते हुए कहा कि अभी तक बीमा कंपनियां किसानों से बीमा की राशि तो ले लेती है, लेकिन प्राकृतिक आपदा की स्थिति में उनके नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती। अब ऐसी फसल बीमा योजना बनाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें किसानों को क्षति होने की स्थिति में न्यूनतम राशि की भरपाई हो।

उन्होंने आगे कहा कि भविष्य में बनने वाली नई बीमा नीति में प्रीमियम की राशि केंद्र और राज्य भरें, ऐसे प्रयास किए जाएंगे। खेती-किसानी को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा उठाए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए चौहान ने कहा कि किसान अंतरवर्तीय फसलें लें। उद्यानिकी फसलों की खेती अब अधिक लाभप्रद है।

मुख्यमंत्री चौहान ने किसानों से मिट्टी परीक्षण कर जैविक उर्वरकों के उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि एक ओर तो रासायनिक उर्वरकों को खरीदने के लिए किसानों को अनाप-शनाप कीमत चुकानी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर मिट्टी की उपजाऊ क्षमता पर भी इसका गहरा विपरीत प्रभाव पड़ता है।

चौहान ने बताया कि प्रदेश के हर विकासखंड मुख्यालय पर मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं स्थापित की जा रही हैं। अगले तीन साल में प्रत्येक किसान के पास उसके खेती की मिट्टी का स्वास्थ्य कार्ड होगा। 

Category: