पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बयानों से कांग्रेस मुश्किल में फंसी

Sep 05, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 5 सितंबर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने बार फिर अपने बयानों से विवाद खड़ा कर दिया है। इस बार भी उन्होंने अपनी पार्टी कांग्रेस को ही निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि आज पार्टी पर पूँजीपतियों का, उद्योगपतियों का क़ब्जा है। ग़रीब की कही कोई सुनवाई नहीं है।

कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार अजीज कुरैशी अक्सर अपने बयानों से चर्चा में बने रहते हैं। अपने ताजा बयान में उन्होंने कांग्रेस के टिकट बंटवारे पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस में अब गरीब आम आदमी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पार्टी पूंजीपतियों और उद्योगपतियों की हो गई है। इसके पहले  उन्होंने कांग्रेस दफ्तर में धार्मिक आयोजन होने पर सवाल उठाए थे। सुंदरकांड का आय़ोजन होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अजीज कुरैशी ने कहा था कि नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, गंगा मैया की जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं। पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है। इससे पहले विदिशा जिले में एक कार्यक्रम में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि देश की सभी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। उनसे मैं कहना चाहता हूं वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको। अजीज कुरैशी ने मुसलमानों को भड़काते हुए कहा कि 22 करोड़ मुसलमानों में से अगर एक दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है।