पीएम मोदी ने सागर में संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखी

Aug 12, 2023

खरी खरी संवाददाता

सागर, 12 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर का भूमिपूजन किया।  साथ ही कई सौ करोड़ रुपये के अन्य प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश में स्थित सागर बडतुमा से लगभग 20 किमी दूरढाना हवाई पट्टी के पास जनसभा को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि संत रविदास मंदिर भव्य और दिव्य होगा। उन्होंने कहा कि ये सामाजिक समरस्ता के नए युग की शुरुआत है। विकास और बेहत सुविधाओं के लिए काम जारी है। विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है मध्य प्रदेश।ढाना में प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने सागर में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। सागर के ढाना में कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया। कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण का भी पीएम ने लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कई विकास परियोजनाओं की सौगात प्रदेशवासियों को दी।

Category: