पीएम नरेंद्र मोदी आचार संहिता से पहले मध्यप्रदेश में करेंगे कई बड़े कार्यक्रम 

Sep 27, 2023

 

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 27 सितंबर। मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा का हाईकमान हर संभव कोशिश में लगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जहां पूरे चुनाव की कमान अपने हाथ में ले ली है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को बहुत समय दे रहे हैं। हाल ही में भोपाल में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देकर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में फिर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। प्रधानमंत्री का 2 अक्टूबर को ग्वालियर और 5 अक्टूबर को छतरपुर तथा जबलपुर आ सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश को लेकर लगातार अपनी नजरें बनाए हैं। इसलिए वे मध्यप्रदेश आने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अपने करीब दस साल के कार्यकाल में पीएम करीब 34 बार मध्यप्रदेश आ चुके हैं। वे दो दिन पहले ही भोपाल में आयोजित कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने भोपाल आए थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत मंत्र देते हुए इसे जीत का मंत्र बताया था। उनका हर दौरा मध्यप्रदेश में पार्टी की स्थिति को मजबूत करता है। इसलिए वे लगातार मध्यप्रदेश के कार्यक्रमों को समय दे रहे हैं। अब अक्टूबर में फिर उनका मध्यप्रदेश का दौरा बन रहा है। प्रधानमंत्री दो अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे। जिला प्रशासन को मिली प्राथमिक सूचना के आधार पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना गैस योजना की अनुदानित राशि अंतरित करेंगे और कई विकास कार्यों के लोकार्पण भी करेंगे। लाड़ली बहना योजना की पांचवी किस्त भी इसी कार्यक्रम में प्रदान की जा सकती है। इसके बाद आचार संहिता लगने के पहले बड़ा कार्यक्रम 5 अक्टूबर को छतरपुर में होगा। पीएम मोदी छतरपुर में केन-बेतना लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। इससे साढे़ छह लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई क्षमता विकसित होगी तो बांध से बिजली का उत्पादन भी होगा। साथ ही छतरपुर के स्टेडियम में सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर आईजी और कमिश्रर ने चिन्हित सभा स्थलों का दौरा किया है। पीएम पांच अक्टूबर को ही जबलपुर भी आ सकते हैं। जबलपुर में रानी दुर्गावती के जन्म दिवस पर 100 करोड रुपये की लागत से बनने वाले स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। यह भव्य स्मारक रानी दुर्गावती के शौर्य, वीरता, सेवा, सुशासन और गौरव का प्रतीक होगा। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मारक बनाए जाने की घोषणा की थी।