पटवारियों की नियुक्ति पर सीएम की रोक, कांग्रेस अभी भी हमलावर

Jul 14, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 14 जुलाई। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के चलते सीएम शिवराज सिंह ने बड़ा कदम उठाते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा दी है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर अभी भी आक्रामक बनी है।

पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। इसे लेकर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए और इस भर्ती परीक्षा की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए। इतना ही नहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं में जमकर धांधली और घोटाले हो रहे हैं इसलिए आप ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं। पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सारी परीक्षाएं निशुल्क आयोजित कराए जाएंगे और वर्तमान समय में सरकार ने परीक्षार्थियों से जो शुल्क लिया है उसे ब्याज सहित सरकार परीक्षार्थियों को वापस लौट आए। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्तियों पर रोक लगा दी है. इस पर चयनित अभ्यर्थियों ने सीएम से मांग की है कि विवादित टॉपर्स की नियुक्तियों पर रोक लगाई जाए. सही तरीके से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना किया जाए। चयनित अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को नियुक्तियां देने के लिए ज्ञापन सौंपा है।चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि टॉपर स्टूडेंट को लेकर विवाद है. उन स्टूडेंट्स की नियुक्तियां रोकी जाएं। बाकी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्तियां दी जाएं। 

Category: