नेपाल की सीमा पर टमाटर की तस्करी. कस्टम ने पकड़ी दो पिकअप

Jul 15, 2023

खरी खरी डेस्क

नई दिल्ली, 15 जुलाई। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच आए दिन टमाटर को लेकर कई तरह की खबरें आ रही हैं। हाल ही में खबर आई है कि उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से सटे नेपाल बार्डर टमाटर की तस्करी करते हुए दो पिकअप ट्रक जब्त किए गए हैं। सीमा शुल्क विभाग ने दोनों पिकअप को जब्त किया है, जिनमें करीब 3,060 किलोग्राम टमाटर थे।

बीते कुछ दिनों से पूरे भारत में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और कई जगह कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी हैं। नेपाल में अभी भी टमाटर की कीमत भारत की तुलना में कम है। इसलिए वहां से चोरी छिपे टमाटर भारत लाया जा रहा है। नेपाल की उत्तरप्रदेश के महाराजगंज से सटी सीमा पर पिछले दिनों पर सीमा शुल्क विभाग ने दो पिकअप ट्रक को पकड़ा जिन पर टमाटर लदे हुए थे। बताया गया कि टमाटर खाने योग्य नहीं थे, इसलिए उन्हें नष्ट करने के लिए ले जाया जा रहा था। लेकिन सीमा शुल्क विभाग ने इन्हें पकड़ लिया। कस्टम कमिश्नर आरती सक्सेना ने बताया कि इस कन्साइनमेंट का कोई आयातक नहीं था और यह निर्धारित आयात के चैनल्स से नहीं आ रहा था और इसीलिए इसे इंटरसेप्ट कर पकड़ा गया। सब्ज़ी फल या किसी भी नष्ट होने वाले खाद्य पदार्थों का एक प्लांट क्वारंटीन सर्टिफिकेट होता है। टमाटरों के इस कन्साइनमेंट के साथ कोई सर्टिफिकेट नहीं था। कस्टम का मानना है कि टमाटरों को गैर खाने योग्य दर्शा कर उन्हें भारत के मार्केट में बेचा जाना था। इसलिए इसे टमाटरों की तस्करी माना गया। गोरखपुर पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज किया है।