निजता की गोपनीयता बनाए रखने मंत्रियों ने कर दी ड्राइवरों की छुट्टी

Jun 12, 2021

खरी संवाददाता

भोपाल, 12 जून। मध्यप्रदेश में भाजपा संगठन और सरकार जितने खुलेपन का दावा कर रहे हैं सरकार में उतनी ही गोपनीयता बढ़ती जा रही। अपनी निजता की गोपनीयता बनाए रखने के लिए राज्य सरकार के नौ मंत्रियों ने उन्हें सरकारी गाड़ी के साथ आवंटित ड्राइवर की छुट्टी कर दी है। सभी मंत्री अब निजी ड्राइवरों से सरकारी गाड़ी चलवा रहे हैं। हाल ही में एक मंत्री की गाड़ी में शराबखोरी पकड़ में आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ।

 मध्यप्रदेश के नौ मंत्री ने उनके लिए आवंटित सरकारी वाहनों को सरकारी चालकों से नहीं चलवा रहे हैं । कुछ मंत्रियों के वाहन चालकों ने तो इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के स्टेट गैरेज में शिकायत भी की है । बताया जाता है कि मंत्री अपनी निजता को बचाए रखने के लिए निजी एवं अपने विश्वसनीय वाहन चालकों से सरकारी वाहन चलवा रहे हैं। जिन मंत्रियों के यहां निजी वाहन चालक गाड़ी चला रहे हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी , सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया,   परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत , उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ,जनजाति कार्य एवं अनूसूचित कल्याण मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार , सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा , नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग , औधोगिक नीति एवं प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव , लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री ब्रजेन्द्र सिंह यादव के नाम बताए जा रहे हैं ।
इस मामले स्टेट गैरेज का नियम है किसी को आवंटित सरकारी वाहन को निजी चालक नहीं चला सकता है। किसी वाहन चालक के असमय अवकाश की परिस्थिति में किसी अन्य सरकारी विभाग का वाहन चालक ही वह सरकारी वाहन चला सकता है ।

Category: