निकाय चुनाव के दावेदारों की कुंडली तैयार करवा रही है भाजपा

Feb 16, 2021

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 16 फरवरी। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव में उम्मीदावरी के दावेदारों की कुंडली तैयार करा रही है। इसके लिए संभागीय संगठन महामंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। संभागीय संगठन महामंत्री विधानसभा वार दावेदारों के बारे में सारी जानकारी प्रदेश संगठन को देंगे।

मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन होने के साथ ही इस बात की सं‍भावनाएं बढ़ गई है कि प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव अब मार्च के अंतिम सप्ताह अथवा अप्रैल के पहले सप्ताह में घोषित हो जाएंगे। इन चुनावों में इस बार भी क्लीन स्वीप की तैयारी में जुटी भाजपा चुनाव के लिए उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है। दावेदारों की भीड़ दिन भर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में लगी रहती है। पार्टी ने तय किया है कि दावेदारों की कुंडली विधानसभावार तैयार कराई जाए और इस पर विधायकों की राय भी ली जाए। इसके लिए संभागीय संगठन मंत्रियों से उनके क्षेत्र के दावेदारों का डाटा विधानसभावार मांगा गया है। यह पूरा डाटा उज्जैन में हुए विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में भी प्रस्तुत किया गया। इसका उद्देश्य विधायकों की राय जानना था। भाजपा का दावा है कि पार्टी में इस तरह से ही काम करने की परपंरा है। विधानसभा चुनाव में दावेदारों के कारण बड़ा नुकसान झेल चुकी भाजपा अब किसी भी चुनाव में रिस्क नहीं लेना चाहती है। इसमें नगरीय निकाय के चुनाव तो बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए पार्टी इस बार बहुत फूंक फूंक कर कदम रख रही है। संगठन अब उज्जैन के वर्ग में बड़े नेताओँ द्वारा दी गई टिप्स के आधार नया प्लान तैयार किया जा रहा है। इसमें उन सभी दावेदारों का परीक्षण किया जाएगा जो पहली बार निकाय चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं। पुराने पार्षदों और अन्य पदों के दावेदारों पर विचार करने के पहले पार्टी उनके पुराने कार्यकाल का भी परीक्षण कराएगी।

 

Category: