नाटक के जरिए दिखाई मोहन दास के बापू बनने की कहानी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल। भोपाल के जवाहर बाल भवन के नाट्य प्रभाग के तत्वाधान में महात्मा गांधी और कस्तूरबा गांधी (बा और बापू)की 150 वीं जंयती वर्ष के अवसर पर नाटक बापू की कथा का मंचन किया गया। इस नाटक में मोहनदास करम चंद्र गाधी के मोहन से बापू बनने की कथा का वर्णन किया गया।
नाटक में बापू की उन छोटी-छोटी घटनाओं को शामिल किया गया,जो उनके व्यक्तित्व को महान बनाने में मददगार साबित हुयी है। अरविंद शर्मा द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी के.जी.त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गांधीवादी विचारक और वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर, गांधी भवन के न्यासी सचिव दयाराम नामदेव शामिल हुए। इस मौके पर जवाहर बाल भवन का वार्षिक प्रतिवेदन सृजन संवाद-2018 का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल भवन के संचालक डॉ उमाशंकर नगायच ने कहा कि जवाहर बाल भवन में बच्चों के लिए संचालित सृजनात्मक और कलात्मक गतिविधियों के कारण इसे बच्चों का भारत भवन कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।