नड्डा की नई टीम का ऐलान, एमपी से कैलाश, सौदान और धुर्वे शामिल
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली भोपाल, 29 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े मध्यप्रदेश को बहुत ज्यादा तवज्जो नहीं मिली है। मध्यप्रदेश से सिर्फ कैलाश विजयवर्गीय, सौदान सिंह और ओमप्रकाश धुर्वे को ही जगह मिली है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है। इसमें मध्य प्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय को राष्ट्रीय महासचिव और सौदान सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कायम रखा गया है। विजयवर्गीय लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए हैं। डिंडौरी जिले से पूर्व विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भी सचिव पद पर बने हुए हैं। मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता को जरूर सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में इ साल विधानसभा के चुनाव हैं, इसलिए माना जा रहा था कि नई टीम में मध्य प्रदेश से ज्यादा चेहरे होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व मध्यप्रदेश के नेताओं को अन्य किसी काम में उलझाने के बजाय उन्हें सिर्फ मध्यप्रदेश में ही केंद्रित रखना चाहता है इसलिए मध्यप्रदेश से अन्य चेहरों को टीम में शामिल नहीं किया गया है। सह कोषाध्यक्ष पद से भी सुधीर गुप्ता को सिर्फ इसलिए अलग किया गया है कि वे अपनी संसदीय क्षेत्र पर ध्यान दे सकें। कैलाश विजयवर्गीय को टीम में शामिल कर यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि कैलाश जी अभी कमजोर नहीं पड़ें हैं।पश्चिम बंगाल में सरकार नहीं बन पाने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कैलाश विजयवर्गीय का प्रभाव कम होगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्हें पार्टी ने न केवल राष्ट्रीय महासचिव बनाए रखा, बल्कि मध्य प्रदेश चुनावों में अहम जिम्मेदारी दी गई है। पार्टी ने उन्हें इस साल होने जा रहे पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की पॉलिटिकल विंग की कमान सौंपी थी। अब उन्हें फिर नई टीम में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी देकर संगठन में उनकी पूछ-परख कम होने की अटकलों को विराम लगा दिया है। सौदान सिंह मध्यप्रदेश में भले ही सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वे मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। इसलिए उन्हें मध्यप्रदेश कोटे से जगह मिली है। उनकी संगठनात्मक क्षमता पर सभी को भरोसा है। वहीं ओम प्रकाश धुर्वे महाकौशल अंचल में आदिवासी छवि बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय मंत्री बनाए गए हैं। यह माना जा रहा कि विधानसभा चुनाव के बाद इस टीम में बदलाव किया जाएगा और कुछ ने नए चेहरे लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर शामिल किए जाएंगे।