उपराष्ट्रपति धनखड़ ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के कामों की जमकर तारीफ की

Jun 19, 2024

खरी खरी संवाददाता

डिंडोरी, 19 जूऩ। सिकल सेल उन्मूलन अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मप्र के आदिवासी बाहुल्य जिले डिंडोरी पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मप्र के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के कामों की जमकर सराहना की। विशेषकर राज्य में धार्मिक और अन्य स्थानों पर लाउडस्पीकरों के उपयोग को प्रतिबंधित करने जैसे साहसिक निर्णय लेने को लेकर मुख्यमंत्री की प्रशंसा की।

विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर डिंडौरी में आयोजित कार्यक्रम का महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ जी, मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री  प्रहलाद सिंह पटेल एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ कर संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बड़ी खुशी और प्रसन्नता है कि मुख्यमंत्री जी ने पहली मुलाकात में ही दो-तीन बातों की ओर ध्यान दिया। उन्होंने कहा कि एक बात सिकल सेल उन्मूलन की थी और दूसरी बात ट्राइबल के विकास की थी।पहली कैबिनेट मीटिंग में जो मुख्यमंत्री जबलपुर स्थान चुनता है और निर्णय लेता है कि लाउड स्पीकर कहां बजेगा और कहां नहीं बजेगा, उस मुख्यमंत्री के बारे में क्या कहना है। उनका दूसरा निर्णय अत्यंत प्रभावी है। लोग कहते है 'हाथ कंगन को आरसी क्या, पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या।' उन्होंने कहा कि आपने माननीय मुख्यमंत्री का दम दुनिया को दिखा दिया। देश का एक मात्र भू-भाग है, जो इतनी पराकाष्ठा पर गया है। मुझे कुछ कहने की आवश्यकता नहीं है, मुझ से ज्यादा आप लोग जानते हैं।

Category: