अब त्यौहारों के तुरंत बाद नहीं होंगी एमपी के स्कूलों में कोई परीक्षाएं

Sep 07, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 7 सितंबर। मध्यप्रदेश के स्कूलों में अब दशहरा, दिवाली, होली जैसे त्यौहारों के तुरंत बाद कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। लोकशिक्षण संचालनालय ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र और माध्यमिक शिक्षा मंडल को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि विधानसभा में पारित एक संकल्प के परिपालन में यह सुनिश्चित किया गया है। विधानसभा ने इस आशय का संकल्प पारित किया था कि त्यौहारों के तुरंत बाद परीक्षाएं होने से बच्चों की तैयारी पर असर पड़ता है। यह संकल्प विधानसभा सचिवालय की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग को भेजा गया था। इसी क्रम में लोकशिक्षण संचालनालय ने सभी स्कूलों तक यह निर्देश पहुंचाने के लिए राज्य शिक्षा केंद्र और माध्यमिक शिक्षा मंडल को लिखा है।

राज्य शिक्षा केंद्र और माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस आदेेश का पाालन सभी स्कूलो ंमें कराया जाएगा। इस आदेश के चलते अब बच्चे परीक्षाओं के पहले पड़ने वाले त्यौहारों को पूरी खुशी के साथ मना सकेंगे। 

Category: