तिरुपति जी के प्रसाद में चर्बी के विरोध में साधु संत सड़क पर उतरे

Sep 24, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 24 सितंबर। श्री तिरुपति बालाजी के प्रसादम लड्डू में चर्बी युक्त घी के उपयोग की खबर ने पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश के सनातनियों को भी आक्रोशित कर दिया है। मध्यप्रदेश के लगभग हर शहर में इस घटना के खिलाफ आक्रोश है। मंगलवार को देवास में आक्रोशित साधु-संतों ने सड़क पर उतरकर रैली निकाली और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।

सनातन धर्म की आस्था के केंद्र श्री तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी युक्त घी के प्रयोग से व्यापक जनाक्रोश है। मध्यप्रदेश में सनातन समाज के साथ साधु-संतों में भी बहुत नाराजगी है। मंगलवार को साधु-संतों ने सड़क पर रैली निकालकर हिन्दू धर्म आस्था को चोट पहुंचाने वाले दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की। सड़क पर उतरकर रैली निकालने का आह्वान इंदौर छत्रीबाग वेंकटेश मंदिर नागौरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया था।साधु-संतों और धर्मावलंबियों ने रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम से दिए गए ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

देवास में वैश्य महासम्मेलन खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा रामद्वारा के संत रामचरण महाराज, मां चामुंडा पुजारी महंत सुरेश नाथ, कालीचरण महाराज की अगुवाई में गणेश देवस्थान मंडल, मारवाड़ी महिला संगठन सदस्य, विहिप, बजरंग दल पदाधिकारी सहित अनेक संगठन, संस्थाओं के पदाधिकारी की उपस्थिति में माता टेकरी सीढ़ी द्वार से रैली प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची।वहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।