तस्करी - सात हिरणों के शव बरामद, चूरू में लागा गया था तस्करी के लिए
बीकानेर। राजस्थान में चुरू जिले के सांडवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक पिकअप जीप से सात हिरणों के शव बरामद किये।
चुरू के जिला वन अधिकारी गणेश वर्मा ने बताया कि दोपहर में सांडवा क्षेत्र में पुलिस इयारा फांटा पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच कर रही थी कि डूंगरगढ़ की ओर से आ रही एक पिकअप जीप और एक मोटरसाइकल के चालक पुलिस को देखकर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें रोका तो जीप में से चार लोग और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग उतर कर भाग गये। पुलिस ने तुरंत चालक रामूराम को दबोच कर जीप की तलाशी ली तो उसमें सात हिरणों के शव बरामद किये। पुलिस ने जीप और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन शिकारियों ने डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में बाटेऊ गांव में सात हिरणों का शिकार किया और उन्हें पिकअप में डालकर नागौर की ओर ले जा रहे थे। चालक ने पूछताछ में बताया कि सभी शिकारी सेरूणा थाना क्षेत्र के एक गांव के हैं। पुलिस ने सभी शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।