टीम शिवराज के एक और सदस्य की सीएम सचिवालय से विदाई
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 19 फरवरी। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की टीम के सदस्य रहे अफसरों की सीएम सचिवालय से विदाई का सिलसिला जारी है। उनके ओएसडी रहे आईपीएस अधिकारी अंशुमन सिंह को टीम सीएम से हटा दिया गया है। वे अब आईजी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे।
राज्य सरकार ने सोमवार को देर शाम दस आईपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए। इसमें शिवराज सिंह के कार्यकाल में मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) बनाए गए आईजी अंशुमान सिंह को हटा दिया गया है। आईपीएस राजेश हिंगड़कर को मुख्यमंत्री का नया ओएसडी बनाया गया है। । मुख्यमंत्री के ओएसडी पद से हटाए गए अंशुमान सिंह को आईजी कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। झाबुआ एसपी हटाने के साथ छिंदवाड़ा, बैतूल व नीमच में नए पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना की गई हैइसी तरह रीवा के एडीजी केपी वेंकटेशर राव को एडीजी नारकोटिक्स, महेंद्र सिंह सिकरवार को रीवा आईजी बनाया गया है।
अरविंद कुमार सक्सेना को ग्वालियर आईजी बनाया गया है। निवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल को नीमच का एसपी बनाया गया है। झाबुआ एसपी अगम जैन को सेनानी 24वीं वाहिनी, 25वीं वाहिनी के कमांडेंट निश्चल झारिया को बैतूल का एसपी, एआईजी मनीष खत्री को छिंदवाड़ा और डीसीपी भोपाल ट्रैफिक पदम विलोचन शुक्ला को झाबुआ का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।