टिकट कटने पर कलह जारी, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता को हार्ट अटैक
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 23 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद दोनों दलों में मचे घमासान के बीच सबसे संवेदनशील खबर भोपाल से आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई।
दोनों प्रमुख दलों बीजेपी और कांग्रेस ने अपने लगभग सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। चुनावी रणनीति के तहत दोनों ही दलों में मंत्रियों विधायकों सहित तमाम दावेदारों के टिकट काटे गए हैं। पार्टियों के इस फैसले ने दोनों दलों में गृह युद्ध जैसी स्थिति बना दी है। भोपाल में पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता का टिकट कटा तो उनके समर्थकों ने भारी हंगामा किया और पार्टी छोड़ने की धमकी दे दी। इस तनाव से उमा शंकर गुप्ता को हार्ट अटैक आ गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी एंजियो प्लास्टी हुई। चुनावी घमासान की यह सबसे संवेदनशील खबर होगी। उमा शंकर गुप्ता भोपाल की भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से दावेदारी कर रहे थे। इस सीट से लगातार तीन चुनाव जीतने वाले उमा शंकर पिछला चुनाव कांग्रेस के पीसी शर्मा से हार गए थे। उमा शंकर गुप्ता लगातार इस कोशिश में थे कि उन्हें अगर पार्टी घर बैठाना चाहती है तो उनकी जगह उनकी बेटी को टिकट दिया जाए। संघ के समर्पित स्वयंसेवकों में शुमार उमाशंकर गुप्ता को अपनी यह इच्छा पूरी होने की बड़ी उम्मीद थी। पार्टी में एक स्तर तक इस पर सहमति भी बन गई थी लेकिन ऐन वक्त पर एक सिंधी प्रत्याशी को मैदान में उतारने की रणनीति बनी और दक्षिण पश्चिम से उमाशंकर के स्थान पर भगवानदास सबनानी प्रत्याशी हो गए। उमाशंकर के समर्थकों का कहना है कि पार्टी ने इतने समर्पित नेता के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया। इसी सदमे में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के तमाम नेता उमा शंकर गुप्ता की कुशलक्षेम पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे। गुप्ता के समर्थक अभी भी पार्टी पर दबाव बना रहे हैं कि सबनानी का टिकट बदलकर उमाशंकर की बेटी को प्रत्याशी बना दिया जाए।