झारखंड में सड़क के गड्ढे में फंस गई शिवराज सिंह चौहान की कार
खरी खरी संवाददाता
जमशेदपुर, 23 सितंबर। झारखंड के चुनाव अभियान में सक्रिय केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुरक्षा दस्ते की सांसे उस समय फूल गईं जब बरसते पानी में बहरागोड़ा के पास उनकी कार सड़क पर गड्डे में फंस गई। सुरक्षा कर्मियों ने मंत्री जी को कार से बाहर निकाला और बरसात के कारण छाता लगाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया है। इसलिए वे लगातार झारखंड का प्रवास करते हैं और चुनाव अभियान के तहत सभाएं और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। करीब पंद्रह साल तक मध्यप्रदेश जैसी बड़ी स्टेट का सीएम रहने और वर्तमान में केंद्र सरकार में कृषि तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास जैसे बड़े विभागों का मंत्री होने के कारण देश भर में उनकी कड़ी सुरक्षा और प्रोटोकाल का प्रावधान है। शिवराज सिंह सोमवार को बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे। उनका काफिला बहरागोड़ा पहुंचता उसके पहले ही उनकी कार मुख्य सड़क पर एक गड्ढे में फंस गई। बरसते पानी में कार का पहिया फंस जाने के कारण कार सड़क पर ही बंद हो गई। गाड़ी रुकते ही सुरक्षा दस्ते ने केंद्रीय मंत्री को घेर लिया और गाड़ी को निकालने की कोशिश की। सफलता नहीं मिलने पर मंत्री जी को कार से बाहर लाया गया और दो सुरक्षा कर्मियों ने छाता लगाकर उन्हें पानी में भीगने से बचाया। इस हादसे में केंद्रीय मंत्री सहित किसी भी चोट नही आई। शिवराज सिंह चौहान हादसे के बाद भी मुस्कराते हुए कार से बाहर निकले और सड़क के किनारे खड़ी भीड़ से छाता लगाकर मिलने लगे। इतने कद्दावर नेता को अपने इतने नजदीक और इतने सहज रूप में पाकर झारखंड के नागरिक प्रफुल्लित हो गए और उनमें शिवराज जी हाथ मिलाने तथा उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। बाद में सुरक्षा कर्मी शिवराज जी को सभा स्थल पर ले गए। घटना के संबंध में बताया गया है कि शिवराज सिंह चौहान बहरागोड़ा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए जा रहे थे। तेज बारिश हो रही थी जिसके कारण सड़क पर पानी भर गया था और गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे थे। कार चालक को भी गड्ढा दिखाई नहीं दिया और कार उसमें फंस गई। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद शिवराज सिंह सभा स्थल पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया।