झमाझम बारिस भी पूरा नहीं करा पाई सीजन का कोटा

Aug 27, 2017

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 27 अगस्त। बीते चार दिन से रोज बरसात होने के बाद भी भोपाल में भी अभी तक पर्याप्त पानी नहीं बरसा है। अभी भी सामान्य वर्षा के आंकड़े 109 सेमी तक पहुंचने के लिए करीब पचास सेमी पानी गिरने की दरकार है। भोपाल की लाइफ लाइन कहे जाने वाले और वर्षा का पैमाना बन चुके बड़े तालाब में अभी भी फुल टैंक लेवल से काफी काम पानी है।

राजधानी में इस साल इंद्रदेव की बहुत मेहरबानी अभी तक नहीं हुई। इसलिए मानसून का अंतिम चक्र शुरू हो जाने के बाद भी बरसात की जरूरत महसूस की जा रही है। पिछले चार दिनों से शहर में लगभग रोज ही पानी बरस रहा है। गुरुवार को तेज बारिस हुई थी तो शुक्रवार को कम बरसात हुई। लेकिन शनिवार की शाम सीजन की सबसे तेज बरसात हुई। एक घंटे में ही करीब 6.38 सेमी पानी शहर में बरस गया। शहर की अधिकांश सड़कों पर पानी भर गया और रास्ते जाम हो गए। कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया और लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा। रविवार को दिन भर मौसम सामान्य रहा लेकिन शाम को हल्की बूंदा बांदी हुई। इसके बाद भी इस बरसात के सीजन में अभी तक भोपाल की जरूरत के अनुसार पानी नहीं हो सका है। मौसम विशेष के अनुसार भोपाल में अगस्त माह का ही बारिस का कोटा अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी अगस्त के कोटे में ही करीब 20 सेमी वर्षा की कमी है। जबकि पूरे सीजन का कोटा पूरा होने के लिए अभी लगभग 50 सेमी पानी और चाहिए।

Category: