ज्योतिरादित्य की जगह प्रियदर्शिनी हो सकती हैं गुना से प्रत्याशी
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 5 फरवरी। सिंधिया राजपरिवार के एक और सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने की सुगबुगाहट सियासी हल्कों में शुरू हो गई है। गुना से कांग्रेस के सांसद और सिंधिया राजवंश के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अगर किन्ही कारणों से इस बार गुना सीट से चुनाव नहीं लड़ते हैं तो इस सीट से उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे को मैदान में उतारा जा सकता है। गुना जिला कांग्रेस कमेटी ने बाकायदा एक प्रस्ताव पारित कर यह मांग उठाई है।
गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को हाल ही में पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए उन्हें उत्तरप्रदेश की चालीस लोकसभा सीटों का प्रभारी बनाया गया है। ऐसे में सिंधिया के गुना से चुनाव नहीं लड़ने की संभावना बन रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ज्योतिरादित्य उत्तरप्रदेश की किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, ताकि वे अपने प्रभार के साथ अपनी सीट पर भी ध्यान दे पाएंगे। यह भी हो सकता है कि वे ग्वालियर सीट से मैदान में उतरें ताकि सीट पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत न पड़े और सिंधिया अपने प्रभार वाले उत्तरप्रदेश में सक्रिय रह सकें। ऐसी स्थिति में गुना सीट भाजपा के खाते में न जाने पाए,इसके उपाय कांग्रेस में शुरू हो गए हैं। कांग्रेसी मानते हैं कि गुना या ग्वालियर जैसी सीटों पर जीत की गारंटी सिंधिया परिवार ही है, वह भले ही किसी भी पार्टी से हो। इसलिए ज्योतिरादित्य के स्थान पर उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे को प्रत्याशी बनाया जा सकता है।
गुना में कांग्रेस की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया। गुना लोकसभा सीट के लिए पार्टी द्वारा प्रभारी बनाए गए उज्जैन के पूर्व विधायक राजेंद्र भारती जब तैयारियों की बैठक ले रहे थे, तो यह प्रस्ताव रखा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सीट छोड़ने पर प्रियदर्शिनी राजे को प्रत्याशी बनाया जाए। कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेंद्र लुंबा के अनुसार यह सभी कांग्रेसियों की मांग है जिला कांग्रेस कमेटी ने इसके लिए प्रस्ताव पास किया है। अब अगर कांग्रेस में ज्योतिरादित्य को गुना से बदला जाता है तो जिला कांग्रेस के प्रस्ताव पर विचार करना पड़ेगा।