जब अस्सी साल की दादी बनीं क्रिकेटर

May 21, 2017

भोपाल, 21 मई। कहते हैं कि अगर कुछ करने का जज्बा हो तो उम्र कभी आड़े नहीं आती है। ऐसा ही एक नजारा भोपाल की अरेरा कालोनी की गलियों में देखने को मिला। जहां अस्सी साल की बुजुर्ग महिला ने वहां खेले जा रहे गली क्रिकेट में न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि स्पेशल प्राइज भी जीती।

गली क्रिकेट का आयोजन रन भोपाल रन संस्था की ओर से किया गया था। यह संस्था हर साल नो टोबैको डे मनाती है और इस मौके पर अलग ढंग के आयोजन कर आम लोगों को इससे जोड़ा जाता है। इस बार रन भोपाल रन की ओर से नो टोबैको डे पर गली क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इसे गली प्रीमियर लीग नाम दिया गया है। इसके तहत गलियों में क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बिना किसी तामझाम के उसी अंदाज में क्रिकेट का खेल होगा, जिस अंदाज में गलियों में क्रिकेट खेला जाता है। इसमें खिलाड़ी, अंपायर और कमेंटेटर सभी उसी क्षेत्र के होते हैं। इसके तहत अरेरा कालोनी की गलियों में आयोजित गली क्रिकेट में सभी लोग उस समय अचंभित हो गए जब अस्सी साल की दादी मां भी मैदान में उतर आईं और क्रिकेट का बैट हाथ में थाम कर खेलने लगीं। दादी के जोश और उनके खेल दोनों को देखते हुए उन्हें मैच में स्पेशल प्राइज दिया गया।

आयोजन करने वाली संस्था रन भोपाल रन के फाउंडर और भोपाल के कलेक्टर निशांत बरबड़े ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों का आपसी जुड़ाव बढ़ेगा और जिस थीम पर आयोजन किए जा रहे हैं, उसे आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।

Category: