जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल की केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू से मुलाकात
रीवा की वृहद जल-मल निकासी योजना के लिये 7639 लाख की केन्द्रीय सहायता मांगी
भोपाल : शुक्रवार, जून 13, 2014/ जनसम्पर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात कर रीवा की वृहद जल-मल निकास की योजना के लिये 7639 लाख रुपये की केन्द्रीय सहायता दिये जाने की मांग की।
केन्द्रीय मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने एक पखवाड़े में ही निराकरण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार नगरीय विकास के लिये कृत संकल्पित है और मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को यथासंभव सहयोग दिया जावेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू को बताया कि रीवा शहर का तेजी से विकास हो रहा है। रीवा की नवीन जल-प्रदाय योजना के पूरा हो जाने से अब वहाँ पहले से लगभग तीन गुना अर्थात् 50 एमएलडी पानी उपलब्ध होने लगा है। अतः अब केन्द्र सरकार की छोटे और मध्यम शहरों के बुनियादी ढॉचे विकसित करने वाली योजना (यू आई डी एस एस एम टी) में पूर्व में स्वीकृत रुपये 95 करोड़ 48 लाख की राशि जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा अस्सी प्रतिशत राशि 76 करोड़ 38 लाख 97 हजार रुपये उपलब्ध करवायी जाना है, अभी तक राज्य को अप्राप्त है।
श्री राजेन्द्र शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू से रीवा नगर के विकास की इस महत्वपूर्ण योजना को जल्दी आरम्भ करवाने के लिये अपेक्षित केन्द्रीय सहायता अविलम्ब उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
प्रारम्भ में जनसम्पर्क मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री वेंकैया नायडू को पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया तथा बधाई दी।