चुनाव आयोग ने किया लोकसभा चुनाव का ऐलान, एमपी में चार चरणों में वोटिंग
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 10 मार्च। आखिरकार लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करनते हुए बताया कि चुनाव 7 चरणों में संपन्न होंगे। पहला चरण 11 अप्रैल को होगा। 23 मई को मतगणना की तारीख तय हुई है। इसके साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ ही होंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुये बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिये 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था। अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा। समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को सम्पन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त होना है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुन: सत्ता में लौटने की कोशिश करेंगे, तो दूसरी ओर भाजपा के खिलाफ कई राजनीतिक दल एकजुट होकर पार्टी को फिर से सत्ता में आने से रोकने का प्रयास करेंगे। आचार संहिता लागू हो जाने के बाद सरकार नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेगी।
मध्यप्रदेश में चार चरणों में वोटिंग
मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी।?
पहले चरण में 29 अप्रैल को 6 सीटों पर होंगे चुनाव - सीधी शहडोल, जबलपुर, मंडला बालाघाट छिंदवाड़ा।
दूसरे चरण में 6 मई को सात सीटों पर होंगे चुनाव- टीकमगढ़, दमोह, सतना, होशंगाबाद, बैतुल, खजुराहो, रीवा।
तीसरे चरण में 12 मई को 8 सीटों पर होंगे चुनाव- मुरैना, भिंड, ग्वालियर ,गुना भोपाल, सागर, विदिशा, राजगढ़।
चौथे चरण में 19 मई को 8 सीटों पर होंगे चुनाव- देवास उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, इंदौर, धार, खरगौन, खंडवा।
--छिंदवाड़ा विधानसभा क्रमांक 126 का उपचुनाव 29 अप्रैल को होगा। इस सीट से मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। अभी वे लोकसभा के सदस्य हैं।मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहने के लिए उन्हें विधानसभा का सदस्य 6 महीने के भीतर बनना जरूरी है।