ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेवः अडाणी ग्रुप करेगा 3500 करोड़ का निवेश

Aug 28, 2024

खरी खरी संवाददाता

ग्वालियर, 28 अगस्त। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव में 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं। इससे करीब 35 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। करीब साढ़े तीन हजार करोड़ का निवेश अडाणी ग्रुप करेगा। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने निवेशकों को भोरास दिलाया है कि मप्र सरकार निवेशकों की आकांक्षाओ पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।।

मप्र की मोहन यादन सरकार ने औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए लगभग हर साल होने वाले ग्लोबल इनवेस्टर्स समित (जीआईएस) का प्रारूप बदला है। यह पहला मौका है जब सरकार मुख्य जीआईएस से पहले प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव आयोजित कर रही है। इसकी तीसरी कड़ी बुधवार को ग्वालियर में आयोजित की गई। इस कांक्लेव में अडाणी और अंबानी जैसे बड़े औद्योगिक घरानों के साथ कई मध्यम और छोटे निवेशक भी शामिल हुए। कॉन्क्लेव में वन टू वन  मीट सबसे अहम थी। इसमें बड़े-बड़े उद्योगपति और निवेशकों ने ग्वालियर-चंबल संभाग में निवेश की संभावनाओं को तलाशा और अपने खजाने निवेश के लिए खोलने का ऐलान किया। ग्वालियर-चंबल में पहले से स्थापित औद्योगिक इकाइयों जैसे जमना ऑटो इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट, सुप्रीम एंड मांडलेज, संघवी फूड और मोंटेज एंटरप्राइजेज ने बी अपनी इकाइयों का विस्तार करने की घोषणा की। ग्वालियर कॉन्क्लेव में आधे दर्जन देशों के ट्रेड कमिश्नर और औद्योगिक प्रतिनिधि भी शामिल हुए।  इनमें जाम्बिया के सचिव आर्थिक और व्यापार आयरीन एकॉम्बेलवा अपूलेनी और सचिव प्रेस-पर्यटन मिस्टर बेनी मुंडांडो, टोंगो के मिशन अटैची मिस्टर मज़ा वियायो मेंडेली, कोस्टारिका की मुख्य डिप्लोमेटिक एग्रीमेंट सोफिया सालस मोंगे, मैक्सिको के आर्थिक और वाणिज्यिक मामलों के अधिकारी मिस्टर रिकार्डो डेनियल डेलगार्डो मुनोज और खारलो मारियो क्यूनोनेज, नीदरलैंड की ट्रेड कमिश्नर मिस प्रिया और कनाडा के मिस्टर रवि तिवारी शामिल हैं। देश के बड़े औद्योगिक घराने अडाणी ग्रुप के प्रतिनिधि करण अडानी भी इसमें शामिल हुए और साढ़े तीन हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव की घोषणा की। ग्रुप शिवपुरी जिले में एक यूनिट स्थापित करने जा रहा है, जो डिफेंस क्षेत्र में काम करेगी। कंपनी एक जैकेट प्रोडक्शन सेंटर शिवपुरी जिले के बदरवास में स्थापित करेगी महिलाएं काम करेगी जो महिला सशक्तिकरण का उदाहरण होगा।कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस इन्वेस्टर समिट में अब तक हुए सभी इन्वेस्टर समिट से बेहतर परिणाम आने की उम्मीद है। क्षेत्रीय स्तर पर औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश के विभिन्न भागों में की जा रही इन्वेस्टर समिट के परिणाम प्रोत्साहित करने वाले हैं। उद्योग समूहों और निवेशकों ने मध्य प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया है। राज्य सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरी उतरने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और राज्य सरकार के मंत्रिगण प्रहलाद पटेल, तुलसीराम सिलावट, चेतन कुमार कश्यप, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युम्न सिंह तोमर, करन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, ऐदल सिंह कंषाना, गोविंद सिंह राजपूत और राकेश शुक्ला सहित राज्य सरकार के कई मंत्रिगण कॉन्क्लेव में शामिल हुए।

 

Category: