ग्वालियर में टी-20 मैच के लिए स्टेडियम टिकट बिक्री शुरू होते ही फुल

Sep 20, 2024

खरी खरी संवाददाता

ग्वालियर, 20 सितंबर। भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने जा रहे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। शुक्रवार सुबह 10 बजे ऑनलाइन टिकट विंडो खुलते ही 50 प्रतिशत टिकट बिक गए। रात तक बुकिंग ग्राफ में 99 प्रतिशत स्टेडियम ग्रे (फुल होने का श्वेत-श्याम रंग) हो गया। ऑनलाइन बिक्री से लोगों को आसानी से टिकट उपलब्ध हुए।यह मुकाबला ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में होगा।

तीस हजार क्षमता वाले नये स्टेडियम में मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) ने दर्शकों के लिए करीब 23 हजार सीटें आरक्षित रखीं थी। क्रिकेट प्रेमियों में मैच देखने का ऐसा उत्साह है कि ईस्ट और वेस्ट गैलरी की 15 हजार 500 सीटों के लिए टिकट विंडो डेढ़ घंटे में फुल हो गई थी। इनका मूल्य 1,115 रुपये निर्धारित है। अन्य कैटागरी जैसे नार्थ व ईस्ट और नार्थ वेस्ट गैलरी, साउथ पवैलियन की अधिकांश सीटें दोपहर 1:30 बजे तक करीब-करीब बुक हो गईं। रात तक स्टेडियम 99 प्रतिशत बुक हो गया। एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित ने कहा कि ग्वालियर में शंकरपुर स्थित नए स्टेडियम में 14 साल बाद होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए लोगों में खासा क्रेज है। दर्शकों को टिकट कोरियर के माध्यम से उपलब्ध होंगे।ऑनलाइन टिकट बिक्री के पहले दिन ही हाथों-हाथों टिकट बिकने के बाद कालाबाजारी न हो इस पर एमपीसीए नजर रखेगी। बीते दिन मैच की आयोजन समिति के चेयरमैन व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्देश दिए थे कि टिकट खरीदने वालों पर नजर रखें कि एक ही पते पर टिकट की बड़ी खैप तो बुक नहीं की गई। अगर, ऐसा हो तो उसे तत्काल रोकें। खरीदने वाले के एक पते पर अधिक से अधिक तीन या लोगों के नाम से टिकट कोरियर से भेजें।

Category: