गौर ने फिर मारा मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस से लड़ सकते हैं चुनाव
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 24 जनवरी। अपनी बेबाक बयानबाजी से अक्सर सियासी हंगामा खड़ा करने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एक बार फिर अपने बयानों से पार्टी को संकट में डाल दिया है। गौर ने कहा है कि उन्हें कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का आफर दिया है और वे इस पर विचार कर रहे हैं।पहले उमा भारती की जिद के चलते सीएम की कुर्सी और फिर 75 साल की उम्र के तकाजे पर शिवराज कैबिनेट में मंत्री की कुर्सी से उतारे गए बाबूलाल गौर के मन में पीड़ा अभी भी है। इसी के चलते वे मौका मिलते ही पार्टी को चिंता में डालने से नहीं चूकते। विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपनी इसी रणनीति के चलते बहू कृष्णा गौर को टिकट दिलवा दिया और लोकसभा चुनाव नजदीक आने पर फिर उसी राह पर चल पड़े हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह जब कुछ दिन पहले उनके घर आए थे, तो उन्हें आफर दिया था। अभी तो भाजपा ने कुछ कहा नहीं है और उनके पास एक ही आफर है इसलिए वे उस पर विचार कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी अपने बुजुर्ग नेता के बयान से परेशान तो है लेकिन उसे भरोसा है कि गौर ऐसा कुछ नहीं करेंगे।पार्टी की प्रदेेश प्रवक्ता राजो मालवीय का तर्क है कि कोई अगर आफर दे तो विचार करने की बात कहना गलत नहीं है, लेकिन उन्होंने यह कततई नहीं कहा है कि वे कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे।वहीं कांग्रेस इस बात से खुश है कि उसके एक दांव के चलते भाजपा में खलबली मच गई है। पार्टी का स्वागत करने को तैयार बैठी है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है और जो आना चाहे उसका स्वागत है। सियासत के वेटरन खिलाड़ी बाबूलाल गौर यह बहुत अच्छे से जानते हैं कि राजनीति में मास्टर स्ट्रोक कब मारना चाहिए। इसलिए वे कोई भी स्ट्रोक खेलने के पहले सिर्फ टाइमिंग देखते हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। गौर को जानने वाले अच्छे से जानते हैं कि गौर भाजपा नहीं छोड़ेंगे लेकिन गौर ऐसे मास्टर स्ट्रोक खेलकर खुद को सियासी रूप से चर्चा में बनाए रखना जानते हैं।