क्रेन गिरने से कार चकनाचूर, लेकिन कार में सवार सभी लोग सुरक्षित

Nov 09, 2024

खरी खरी संवाददाता

कटनी, 9 नवंबर। जाको राखे साइंया मार सके न कोय ...... मौत और जिंदगी को लेकर कही जाने वाली यह कहावत शनिवार को मध्यप्रदेश के कटनी में हकीकत में बदल गई। कटनी में देवरीकलां रेलवे फाटक के पास निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास गुजर रही एक कार पर क्रेन मशीन गिर पड़ी। इससे कार चकनाचूर हो गई, लेकिन कार में सवार सभी 6 लोग सकुशल बच गए। कार सवारों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे थे। तीन लोगों को चोट आई है लेकिन सभी सकुशल हैं। जबकि हादसे के हालात के चलते कार से सभी लोगों को बाहर निकालने में दो घंटे लग गए।

अनूपपुर जिले के कोतमा के रहने वाले सनिल जैन अपनी पत्नी हर्षिता, भाई जतिन, मां दीप्ती जैन के साथ अपनी डेढ़ साल की बच्ची का मुंडन कराने के लिए शनिवार की सुबह कुंडलपुर गए थे। बच्ची का मुंडन कराकर परिवार शाम को वापस लौट रहा था। कार ड्राइवर अनवर खान चला रहा था।  कार ने जब कटनी-दमोह रोड पर देवरी कला रेलवे फाटक पार किया और निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास से गुजरे तभी एक क्रेन उनकी कार पर आ गिरी। हादसा जिसने भी देखा उसके होश उड़ गए। क्रेन के गिरते ही हड़कंप मच गया और ओवरब्रिज निर्माण में लगे मजदूर व स्टाफ मदद के लिए भागे। घटना के वक्त कार में 6 लोग कार में सवार थे। हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हालांकि कार की हालत देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने गनीमत मानी कि किसी की मौत नहीं हुई। दो घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जैसे-तैसे पॉकलेन मशीन के माध्यम से क्रेन मशीन को हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला गया।घायलों को कटनी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

 

 

Category: