केजरीवाल का बड़ा सियासी दांव, दो दिन में छोड़ देंगे सीएम की कुर्सी
खरी खरी संवाददाता
नई दिल्ली, 15 सितंबर। जेल से बाहर आने के 24 घंटे पूरा होने के पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आने वाले 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का ऐलान कर दिया। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि सीएम की कुर्सी पर अब वे तभी बैठेंगे जब जनता अपना फैसला सुना देगी। केजरीवाल का यह ऐलान बड़ा सियासी दांव माना जा रहा है। मनीष सिसोदिया भी जनता के फैसले के बाद ही कुर्सी संभालेंगे।
करीब 156 दिन बाद शनिवार को जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी आफिस में कार्यकर्ताओं के साथ जोश से भरी बैठक की। इसी बैठक में उन्होंने दो दिन के भीतर अपने इस्तीफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैंने देश के संविधान और गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा नहीं दिया था, लेकिन अब दो दिन में इस्तीफा दे दूंगा। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली में जल्द चुनाव कराने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव महाराष्ट्र विधानसभा के साथ कराए जा सकते हैं।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। मैं 'पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा' इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। दो दिन बाद मैं सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी। केजरीवाल ने कहा कि आज से कुछ महीने बाद दिल्ली के चुनाव है, अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तो आने वाले चुनाव में मेरे पक्ष में वोट दे देना। केजरीवाल ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी जगह डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को भी दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। इसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है कि आखिर पार्टी से वो कौन नेता होगा जो इस पद को संभालेगा। संभावितों की लिस्ट में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और पत्नी सुनीता केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर आ रहा है। अभी कुछ भी कहना इसलिए भी जल्दबाजी होगा क्योंकि दो दिन बाद विधायक दल की बैठक है और सीएम फेस पर मुहर उसी दिन लगेगी।