मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पांढुर्ना में विकास-निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
भोपाल : शनिवार, जून 3, 2017/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज छिन्दवाड़ा जिले के पांढुर्ना में 38 करोड़ 94 लाख 13 हजार रूपये लागत की कामठीकला जलाशय योजना और केन्द्रीय सड़क निधि योजना में स्वीकृत 84 करोड़ रूपये लागत के खमारपानी से सवरनी-लोधीखेड़ा-रेमण्ड चौक तक 31.10 किलोमीटर लंबे मार्ग का भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलाशय के निर्माण के बाद जिले में छोटे बाँधों का जाल बिछाया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री और जिले के प्रभारी श्री गौरीशंकर बिसेन ने की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों की मेहनत के फलस्वरूप ही प्रदेश को 5 बार कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुका है। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी समस्या का समाधान किया जायेगा और खेती को लाभ का धंधा बनाया जायेगा। किसानों की बीमारी का नि:शुल्क इलाज कराया जायेगा। अधिक राशि की आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले की बहुत दिनों से लंबित वृहद पेंच व्यपवर्तन परियोजना का कार्य प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता से कराया है। अब इस परियोजना में नहरों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा, सर्प दंश, आकाशीय बिजली आदि से किसानों की मृत्यु होने पर अब उनके परिजन को 4 लाख की राहत राशि दी जायेगी।
श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जन्म लेने वाले प्रत्येक गरीब व्यक्ति को जमीन का पट्टा देकर उसे अपने घर का मालिक बनाया जायेगा। यदि शासकीय भूमि उपलब्ध नहीं होगी तो जमीन खरीदकर मकान बनाने के लिये दी जायेगी। शहरी क्षेत्रों में 20 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 15 लाख मकान बनाकर दिये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राही अपना मकान स्वयं बना सके, इसके लिये उनके खाते में 1.20 लाख की राशि जमा की जायेगी। शौचालय निर्माण के लिये 12 हजार की राशि के साथ ही स्वयं मजूदरी करने पर मनरेगा से मजदूरी की राशि भी हितग्राही को दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पांढुर्ना में इस वर्ष 725 हितग्राहियों के मकान बनाने के लिये 51 करोड़ 61 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। शेष हितग्राहियों को मकान बनाकर देने के लिये भी राशि उपलब्ध करवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवा भारत के भविष्य है। प्रदेश में युवाओं के भविष्य को सँवारा जायेगा। उच्च शिक्षा के लिये मुख्यमंत्री मेघावी छात्र प्रोत्साहन योजना का प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही केबिनेट में स्वीकृत किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि छिन्दवाड़ा में भी मेडिकल कॉलेज खुल रहा है जिससे चिकित्सकों की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने जानकारी दी कि हाल ही में संपन्न ग्लोबल समिट में विभिन्न कंपनी से 5 लाख 92 हजार युवा को रोजगार देने के संबंध में एम.ओ.यू. किये गये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पातालकोट क्षेत्र में चिरोंजी की बहुतायत को देखते हुए अब चिरोंजी की गुठली को भी खरीदा जायेगा। श्री चौहान ने हर पंचायत में एक-एक तालाब के निर्माण का आव्हान किया। मुख्यमंत्री ने 49 लाख 16 हजार रूपये की लागत से लोधीखेड़ा के रेमण्ड चौक के उन्नयन और सड़क चौड़ीकरण कार्य, पांढुर्ना कॉलेज में एम.एस.सी. में भौतिक शास्त्र और सौंसर के कॉलेज में एम.एस.सी. और एम.कॉम. की कक्षाएँ खोलने, पांढुर्ना में 2 माध्यमिक स्कूलों का उन्नयन तथा कस्टम हायरिंग सेंटर खोलने पर 15 लाख रूपये की राशि का अनुदान देने की घोषणा की। उन्होंने पांढुर्ना में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना और शहर के विकास के लिये 3 करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की।