काम संभालते ही काम में जुट गए एमपी के नए सीएस अनुराग जैन
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 3 अक्टूबर। मध्यप्रदेश के 35 वें चीफ सेकेट्री के रूप में 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन ने नवरात्रि के पहले दिन अपना पदभार संभाल लिया। काम संभालते ही नए सीएस काम में जुट गए। स्वागत करने वालों से मेल मुलाकात के साथ ही उन्होंने आला अफसरों की बैठकें लेना शुरू कर दी। सीएम सचिवालय के बड़े अफसरों के साथ शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला रात तक चलता रहा। सभी विभागों के एसीएस, पीएस, सेकेट्री के साथ तो सीएस ने करीब ढाई घंटे की मैराथन बैठक कर डाली। सीएस काम संभालते ही इस तरह काम में जुट जाएंगे, इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। इसलिए गुलदस्ते लेकर आने वालों को जब पता पड़ रहा था कि बैठक चल रही है तो वे आश्चर्यचकित हो रहे थे।
अनुराग जैन की चीफ सेकेट्री के रूप में नियुक्ति के आदेश वीरा राणा का कार्यकाल समाप्त होने वाले दिन 30 सितंबर को जारी हो गए थे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने के कारण उनकी प्रतिनियुक्ति से वापसी और केंद्र से रिलीविंग के आदेश होने में समय लग गया। इस कारण वे 30 सितंबर को कार्यभार नहीं संभाल सके। उनकी मध्यप्रदेश वापसी की प्रक्रिया में समय लगने के कारण वे 3 अक्टूबर को पद भार संभाल सके। इसके चलते प्रदेश के इतिहास में पहली बार दो दिन ( 1 और 2 अक्टूबर) कोई चीफ सेकेट्री नहीं था। वीरा राण कार्यमुक्त हो चुकी थीं और अनुराग जैन की आमद नहीं हुई थी। ज्वाइनिंग मे दो दिन का विलंब हो जाने की भरपाई अनुराग जैन ने पहले ही दिन कर दी। उन्होंने सभी की उम्मीदों के विपरीत पहले ही दिन मैराथन बैठकें कर डाली। इसमें दमोह में 5 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक की तैयारी पर चर्चा भी शामिल थी।
इसके पहले सुबह वल्लभ भवन पहुंचने पर मंत्रालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने नए सीएस अनुराग जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया। सीएस पद के दावेदार रहे दोनों अफसर एसएन मिश्रा और राजेश राजौरा स्वागत करने में आगे थे।