कांग्रेस की हाईपावर कमेटी में सभी दिग्गज शामिल
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 11 अगस्त। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की चुनाव समिति का गठन कर दिया है। यह चुनाव की दृष्टि से हाईपावर कमेटी होगी। समिति में पार्टी के लगभग सभी दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। सभी गुटों से नेताओं का समिति का सदस्य बनाया गया। पार्टी के फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को भी समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के लिए हाईपावर कमेटी बना दी गयी है। इस कमेटी पर मुख्य तौर पर प्रत्याशी चयन की ज़िम्मेदारी रहेगी। साथ ही चुनावी रणनीति तय करेगी। कमेटी में पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ वरिष्ठ नेता और सांसद दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा शामिल किए गए हैं। इनके साथ नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, राजमणि पटेल और इंद्रजीत पटेल सहित कुल 24 सदस्यों को इस कमेटी में जगह दी गयी है। कांग्रेस पार्टी से जुड़े संगठनों-महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई के अध्यक्ष इस इस हाईपावर इलेक्शन कमेटी के पदेन सदस्य होंगे। इनके साथ एससी, ओबीसी, माइनॉरिटी और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष को भी कमेटी में शामिल किया गया है। चुनाव से जुड़़े अहम फैसले अब यही कमेटी करेगी। हालांकि प्रत्याशी चयन का आख़िरी और फाइनल फैसला पार्टी हाईकमान की मुहर के बाद ही होगा।