कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार 

Aug 05, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 5 अगस्त। अपने दिव्य दरबार के लिए इस समय दुनिया भर में ख्यातिलब्ध बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का दिव्य दरबार तीन दिन कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शुरू हो गया है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के विशेष विमान से छिंदवाड़ा पहुंचे बाबा बागेश्वर की सांसद नकुलनाथ ने हवाई पट्टी पर अगवानी की।

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री छिंदवाड़ा के सिमरिया में प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा बनवाए गए श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर परिसर के पास शनिवार से सोमवार तक कथा करेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के मुख्य अजमान सांसद नकुल नाथ हैं। बताया जा रहा है कि सिमरिया में धीरेंद्र शास्त्री जी का भव्य दरबार लगाने के लिए मंदिर परिसर के पास करीब 25 एकड़ ज़मीन को किराये पर ले लिया गया है। यहां 3 बड़े वाटरप्रूफ डोम खड़े किये हैं। इसमें एक लाख से ज्यादा लोग एक बार में रामकथा को सुन सकेंगे। जब से कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में पं. धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन प्रस्तावित हुआ है तब से ही एमपी में जमकर सियासत हो रही है। असल में हिंदुत्व और सनातन का झंडा बुलंद करने वाले धीरेंद्र शास्त्री से अब तक सिर्फ बीजेपी से जुड़े नेता ही कथा करवा रहे थे, लेकिन यह पहली बार है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन करवा रहा हो। बीजेपी के कई नेताओं ने कमलनाथ और कांग्रेस पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस और कमलनाथ दोनों सियासी आरोपों पर पलटवार कर चुके हैं।

Category: