कमलनाथ के बाद दिग्विजय सिंह के गढ़ में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान

Dec 08, 2023

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 8 दिसंबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी नेताओं से परे काम कर रहे हैं। भाजपा के सारे बड़े नेता जहां सीएम की दौड़ में भोपाल से दिल्ली एक कर रहे हैं, वहीं शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की हारी हुई सीटों पर पहुंच रहे हैं। पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के गढ़ में लाड़ली बहना सम्मेलन कर डाला, उसके बाद दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ पहुंचकर लाड़ली बहनों के प्रति आभार के लिए रोड शो किया।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह क्षेत्र राघौगढ़ में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में मिली बंपर जीत के बाद रोड शो किया। इस रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि राघौगढ़ के मेरे भाइयों-बहनों, आज आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा सीएम शिवराज ने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश मेरा परिवार है। परिवार की बेहतरी के लिए दिन और रात काम करते रहूंगा। जनता की आंखों में आंसू न रहे, उनके चेहरों पर मुस्कुराहट आए और हर एक की जिंदगी बेहतर बन जाए तो मेरी जिंदगी भी सफल हो जाएगी। वही लाडली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी लाड़ली बहनों 10 तारीख फिर आ रही है। मैंने राशि ₹1000 से बढ़ाकर ₹1250 की है, जिसे आगे ₹3000 तक ले जाऊंगा। मैं एक-एक वचन को पूरा करूंगा। लाड़ली बहना' के बाद अब 'लखपति बहना' का सफर भी शुरू होगा। लाड़ली बहनों, तुम्हारा भाई तुम्हारे जीवन में कभी अंधेरा नहीं रहने देगा।'
सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में चमत्कार हो रहा है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।

Category: