कच्चे तेल की कीमत हुई 42.68 अमेरिकी डॉलर
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के पीपीएसी द्वारा जारी भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 9 मई को 42.68 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई। यह 6 मई को 42.46 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले अधिक है। रुपये के संदर्भ में, भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत 9 मई को बढ़कर 2835.34 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि 6 मई को यह 2827.04 रुपये प्रति बैरल थी। 9 मई को रुपया मजबूत होकर 66.44 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 6 मई को यह 66.58 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर था।
Category:
Share:
Warning! please config Disqus sub domain first!