एमपी से नोटों के बोरे भरकर तुगलक रोड भेजे गए- मोद

Apr 26, 2019

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 26 अप्रैल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के पहले चुनावी सभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मप्र में हाल ही में पड़े आयकर छापों का जिक्र किए बिना उन्होंने तंज कसा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश से नोटों के बोरे भर-भर कर तुगलक रोड के घर भेजे गए।

सीधी और जबलपुर संसदीय क्षेत्र में सभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार हो गया है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी लोगों के घर पड़े आयकर छापों को लेकर पीएम मोदी पूरी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस की कर्जमाफी योजना पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने करीबियों को फायदा पहुंचाने के लिए कर्जमाफी कर रही है। मध्यप्रदेश के आदिवासी बच्चों के लिए, प्रसूता माताओं के लिए भारत सरकार पोषण आहार के लिए दिल्ली से पैसे भेजती है, इसका पैसा भी कांग्रेस ने तुगलक रोड घोटाले के जरिए हड़पा और फिर यही पैसा नामदार के प्रचार में लगाया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा सीधी सहित ये पूरा क्षेत्र पावर हब रहा है, बिजली के बड़े-बडे प्रोजेक्ट यहां पर हैं। आपका यह चौकीदार जो सौर ऊर्जा पर बल दे रहा है, पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा के लिए हम जो अभियान चला रहे हैं। उसका एक अहम सेंटर यह क्षेत्र होने वाला है.
इस दौरान पीएम मोदी ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। पीएम ने कहा कि आपके आशीर्वाद से बहुत लक्ष्य हासिल हुए और जो बाकी है उनको भी आपके ही सहयोग से पूरा करने वाला हूं। उन्होंने कहा कि इस जगह के साथ बीरबल का नाम जुड़ा है। बीरबल की खिचड़ी को देश का बच्चा-बच्चा जानता है. कांग्रेस अपने महा मिलावटियों के साथ ऐसी ही खिचड़ी पकाने वाली थी। लेकिन तीन चरणों के चुनाव के बाद अब कांग्रेस को समझ में आ गया है कि उनकी यह खिचड़ी नहीं पकने वाली है।

सीधी से रीति पाठक प्रत्याशी और जबलपुर से प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह प्रत्याशी हैं। रीति और राकेश सिंह दोनों मौजूदा सांसद हैं। राकेश सिंह के मुकाबले में कांग्रेस के नेता विवेक तन्खा हैं, तो वहीं रीति पाठक के मुकाबले में कांग्रेस के नेता अजय सिंह राहुल मैदान में हैं।

Category: