एमपी बोर्ड की परीक्षा में केंद्राध्यक्ष के पास भी मोबाइल मिला तो 10 साल की सजा

Feb 04, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 4 फरवरी। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की सोमवार 5 फरवरी से शुरू हो रही परीक्षाओं में इस बार मोबाइल फोन को लेकर भारी सख्ती बरती जाएगी। परीक्षा केंद्राध्यक्ष को भी अपने पास मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। जांच के दौरान मोबाइल पाए जाने पर दस साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है। परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ कलेक्टर प्रतिनिधि ही मोबाइल रख सकेंगे। पिछले साल मोबाइल पर कई पेपर वाइरल होने की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से और 12 वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरु हो रही हैं।  इस बार 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 93  और 12 वीं की परीक्षा में 7 लाख 14 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। पिछले साल परीक्षा में नकल रोकने और पेपर लीक जैसी घटनाओँ से बचने के लिए तमाम उपाय किए गए थे, इसके बाद भी कई पेपर मोबाइल पर वाइरल हो गए। इसलिए इस बार बोर्ड ने मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह बैन लगा दिया है। बोर्ड की अध्यक्ष वीरा राणा ने परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। वीरा राणा इस समय प्रदेश की चीफ सेकेट्री भी हैं, इसलिए उनके हर निर्देश का पालन किए जाने की संभावना है। जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को भी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए कहा गया है। चीफ सेकेट्री का निर्देश होने के कारण सभी अधिकारी इस बार ज्यादा गंभीरता से नियमों का पालन करेंगे। इस बार परीक्षा की जानकारी के लिए लैंडलाइन फोन के उपयोग के साथ-साथ पोर्टल तैयार किया गया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से पूरे राज्य में निगरानी की जाएगी। जिला स्तर पर कलेक्टर भी मॉनीटरिंग केंद्र बनाएंगे। यहां से प्रश्न पत्र के परिवहन से लेकर परीक्षा की मॉनीटरिंग की जाएगी। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर कलेक्टर प्रतिनिधि पहुंचाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल की अभिरक्षा में पेपर थानों से केंद्र तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना जिला स्तर और मंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना मिल सकेगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं। 

 

 

Category: