MP CM डा मोहन यादव बिहार में बीजेपी के मास्टर स्ट्रोक बनेंगे

Jan 18, 2024

खरी खरी संवाददाता

भोपाल, 18 जनवरी। एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने बिहार की राजधानी पटना पहुंचे एमपी के सीएम ड़ा. मोहन यादव का बिहार के यादव समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों और बिहार बीजेपी ने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया, वह इस बात का संकेत है कि मोहन यादव बिहार में बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक बनेंगे। सीएम बनने के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर गए मोहन यादव के स्वागत-सत्कार और भाषणों से साफ है कि वे मिशन मोदी पर काम कर रहे हैं। उन्हें लालू यादव और नितीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगाने का जिम्मा सौंपा गया है।

मध्यप्रदेश में करीब डेढ़ महीने पहले जब सामान्य राजनीतिक पकड़ वाले तीसरी बार के विधायक डा. मोहन यादव को सीएम बनाने का चौंकाने वाला फैसला हुआ, तभी राजनीतिक विश्लेषकों ने अंदाजा लगाया था कि यह फैसला मध्यप्रदेश के बजाय बिहार और उत्तरप्रदेश के जातीय वोट बैंक को ज्यादा प्रभावित करने के लिए लिया गया है। उत्तर प्रदेश में मुलायम पुत्र अखिलेश यादव तथा बिहार में लालू पुत्र तेजस्वी यादव का इससे बेहतर तोड़ बीजेपी के रणनीतिकारों के पास शायद नहीं था। इन रणनीतिकारों में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी शामिल थे। मोहन यादव ने बिहार का पहला सफल दौरा करके सत्ता संभालने के डेढ़ महीने में ही उस रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। डा मोहन यादव पटना में श्रीकृष्ण चेतना मंच द्वारा आयोजित अपने अभिनंदन समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक था, लेकिन पटना एय़रपोर्ट पर मोहन यादव का स्वागत करने के लिए बिहारी बीजेपी के सारे दिग्गज मौजूद थे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव और प्रदेश के कद्दावर नेता नंदकिशोर यादव ने उनका स्वागत किया है। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शंख ध्वनि के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को पुष्पगुच्छ, शॉल व अभिनंदन पत्र भेंट कर तथा मुकुट पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राजेन्द्र प्रसाद, महासचिव (पूर्व आईएएस) डॉ. गोरेलाल यादव, महामंडलेश्वर महंत डॉ. सुखदेव दास, बिहार प्रदेश यादव महासभा, श्री कृष्ण चेतना परिषद, श्री कृष्ण चेतना संघ, श्री कृष्ण विचार मंच, श्री गोपीकृष्ण गो आश्रम, जयपाल सिंह यादव फाउंडेशन के पदाधिकारियों आदि ने स्वागत किया।

सीएम डा मोहन यादव ने अपने भाषण को पूरी तरह सामाजिक ताने बाने में रखा। उन्होंने यादव समाज के भगवान श्रीकृष्ण का वंशज होने पर गर्व व्यक्त करते हुए बिहार और मध्यप्रदेश का रिश्ता जोड़ा। उन्होंने कहा कि बिहार भगवान महावीर स्वामी जी की धरती है। साथ ही सम्राट अशोक की भी धरती है। सम्राट अशोक का मध्यप्रदेश उज्जैन से खासतौर पर अलग तरह का रिश्ता रहा है। हजारों साल से मध्यप्रदेश और बिहार का रिश्ता है। प्राचीन काल से मध्यप्रदेश की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाबा महाकाल की नगरी में ही भगवान श्री कृष्ण का विवाह हुआ। भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा-दीक्षा भी उज्जैन में हुई। उन्होंने अपने भाषण को भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित रखा जो यह संदेश देने में कामयाब रहा कि वे अपने समाज को लेकर बेहद सजग हैं।

अभिनंद समारोह के बाद मोहन यादव इस्कान मंदिर भी गए और आरती की। साथ ही बिहार बीजेपी के आफिस भी पहुंचे तथा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भेंट की। उनके स्वागत में बिहार बीजेपी के सारे बड़े दिग्गज पार्टी आफिस में भी मौजूद थे। साथ ही कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी भीड़ जुटाई गई थी। उनका अभिनंदन करने वाले संगठन श्रीकृष्ण चेतना मंच ने भी उनका शानदार स्वागत किया। संगठन ने साफ साफ कहा कि इस समारोह का बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है, यह पूरी तरह यादव समाज का कार्यक्रम था। यह इस बात का संकेत है कि डा. मोहन यादव लोकसभा चुनाव के लिए मिशन मोदी के सही रास्ते पर हैं। पार्टी के मास्टर स्ट्रोक के रूप में वे बिहार के यादव वोट बैंक में बड़ी सेंध लगा सकते हैं... यही पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का मिशन भी है।