एमपी की जनता के नाम मोदी की चिट्टी ने सियासत में नया रंग भरा
खरी खरी संवाददाता
भोपाल, 19 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव का साम ना कर रहे मध्यप्रदेश की जनता के नाम चिट्ठी लिखकर मध्यप्रदेश में भाजपा शासनकाल में हुए कामों की तारीफ की है। इसी के आधार पर पीएम ने मध्यप्रदेश के लोगों से बीजेपी के लिए चुनाव में समर्थन मांगा है। पीएम मोदी की इस चिट्टी को सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जारी किया। पीएम की इस चिट्ठी ने एमपी की सिय़ासत में नया रंग भर दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बहुत गंभीर दिखाई दे रहे हैं। इसलिए वे मध्यप्रदेश की जनता से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पिछले तीन महीने में मध्यप्रदेश के हिस्सों में जा चुके पीएम मोदी 21 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर स्थित सिंधिया स्कूल के समारोह में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री जनता से भी रूबरू होंगे। उन्होंने जनता से जुड़ने के लिए मध्यप्रदेश के लोगों के नाम एक पत्र भी लिखा है। इस पत्र में पीएम कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में उन्हें प्रेम और स्नेह मिलता है, उससे उन्हें ऊर्जा मिलती है। उन्होंने पत्र के हवाले से दावा किया है कि मध्यप्रदेश उनके मन में बसता है। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा इस संदर्भ में व्याख्या करते हुए बताते हैं कि मोदी के मन में मध्यप्रदेश बसता है।
मोदी की यह चिट्ठी मन में बसे प्रदेश में फिर से पार्टी की सरकार बनाने की कवायद मानी जा रही है। इसलिए वे चिट्ठी में लिखते हैं कि पिछले 20 वर्षों में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकल कर सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्य प्रदेश को, जहां सुविधाओं का अभाव था। पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है, उससे मध्यप्रदेश देश की टाप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदेश में हुए लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देखकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।यह आपके और डबल इंजन सरकार के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्य प्रदेश भारत के टाप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा कि वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठिनाइयां आती थीं। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद मध्य प्रदेश के भीतर एक नई क्षमता का विस्तार हुआ और हमने मिलकर जहां मध्य प्रदेश को एक उज्जवल भविष्य दिया है, वहीं अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है।
मोदी की चिट्ठी ने जहां भाजपा मे जोश ला दिया है, वहीं कांग्रेस को निशाना साधने का मौका दे दिया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पत्र को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में महंगाई देश के सभी राज्यों से ऊपर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद इस बात का जिक्र मंच से कर चुके हैं कि जहां बीजेपी की सरकार है वहां पर पेट्रोल के दाम 100 प्रतिलीटर के अंदर है। जबकि मध्य प्रदेश में टैक्स की वजह से पेट्रोल के दाम देश में सबसे ज्यादा हैं। यहां पर 108 रुपए लीटर पेट्रोल बिक रहा है। मध्य प्रदेश अपराधों, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार, दुराचार, दुष्कर्म के मामले में कौन से नंबर पर है, यह एमपी की जनता अच्छी तरह जानती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पत्र के रूप में जो संदेश मध्यप्रदेश की जनता को दिया है, उस संदेश को प्रदेश के सभी 64, 523 बूथों पर पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता जनता से संपर्क करेंगे और इस पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश और यहां की जनता के प्रति प्रधानमंत्री की भावनाओं से अवगत कराएंगे।